Bihar

छपरा में जहरीली शराब से 60 मौत पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, बिहार सरकार से मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने की मीडिया रिपोर्टों का शुक्रवार को स्वत: संज्ञान लिया है. इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि जहरीली शराब के सेवन से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, सारण जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बिहार में जहरीली शराब के सेवन से दो और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 28 हो गई है.

सारण के जिलाधिकारी (डीएम) राजेश मीणा ने कहा, ‘जिले में संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 (बृहस्पतिवार रात तक) हो गई है.’ जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा, ‘हमने पिछले 48 घंटे में समूचे जिले में छापेमारी तेज कर दी है और जहरीली शराब बेचने वाले 126 लोगों को गिरफ्तार किया है. 4,000 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है.’

भाजपा ने नीतीश सरकार को घेरा

इस बीच विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सरकार जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की कुल संख्या को छिपा रही है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘बिहार में शराबबंदी के बावजूद पुलिस अधिकारियों और राज्य प्रशासन के संरक्षण में जहरीली शराब की बिक्री खूब फल-फूल रही है. लेकिन मुख्यमंत्री चुप हैं और वह आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.’ सिन्हा ने कहा, ‘सारण की घटना राज्य सरकार द्वारा एक सामूहिक हत्या है और इसके लिए राज्य प्रशासन जिम्मेदार है. हमने (भाजपा विधायकों ने) बृहस्पतिवार को सारण में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, मरने वालों की संख्या जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आंकड़े से बहुत अधिक है. हम शुक्रवार को फिर से इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे.’

जो पिएगा वो मरेगा: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को हिदायत दी थी कि अगर लोग जहरीली शराब का सेवन करेंगे तो वे मौत को गले लगाएंगे. मुख्यमंत्री की तीखी टिप्पणी तब आई जब शराबबंदी की उनकी नीति पर राजनीतिक रणनीतिकार से कार्यकर्ता बने उनके पूर्व सहयोगी प्रशांत किशोर सहित कई लोगों ने उन्हें निशाना बनाया और शराबबंदी कानून को खत्म करने की मांग की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बरसते हुए कहा कि शराबबंदी ‘मेरी व्यक्तिगत इच्छा नहीं बल्कि राज्य की महिलाओं के विलाप का जवाब है, और जो पिएगा वो मरेगा.’

अप्रैल, 2016 से बिहार में शराब बिक्री और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध

कुमार जब शराबबंदी लेकर आए तो कई महिला समूहों से इसकी प्रशंसा की थी, जिन्होंने महसूस किया कि यह उनके घर के पुरुषों को ‘शराब के अभिशाप से और घरों को आर्थिक बर्बादी से बचाएगी.’ डीएम और एसपी ने लोगों से अपील की कि अगर उनके पास कोई भी जानकारी है तो वे बिना किसी डर के सामने आएं. अप्रैल, 2016 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर: दो भाइयों को चाकू मार किया घायल, ग्रामीणों ने आरोपी युवक की कर दी पिटाई

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत…

2 hours ago

कालाजार उन्मूलन के लिए 60 दिवसीय छिड़काव अभियान जारी:मैनपावर की कमी से आरके-39 जांच बाधित, क्या है प्रक्रिया और माइक्रो प्लान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : जिले में कालाजार उन्मूलन के लिए…

2 hours ago

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करेंगे नीतीश कुमार, बिहार पर होगी चर्चा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक छात्र…

2 hours ago

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से अखिलेश सिंह की हुई छुट्टी, जानें किन्हें मिली प्रदेश की कमान

कांग्रेस ने चुनाव से पहले बिहार में पीसीसी चीफ को बदल दिया है. विधायक राजेश…

3 hours ago

समस्तीपुर शहर के धर्मपुर में बिजली बकाये की राशि वसूलने के दौरान कनीय विद्युत अभियंता पर हमला

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : विद्युत राजस्व संग्रह को लेकर बकायदार…

3 hours ago

पूसा में गोलीबारी कर जख्मी करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो पिस्टल व पांच कारतूस बरामद

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : पूसा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बथुआ…

4 hours ago