बिहार में शराब तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही. तस्कर अलग-अलग हथकंडे अपना दूसरे प्रदेशों से बिहार में शराब की खेप ला रहे हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि तस्करों ने ट्रक में एक तहखाना बना रखा था और उसी के अंदर शराब को छिपा दी थी.शराब की खेप को ट्रक से समस्तीपुर भेजा जा रहा था.
बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब से लदी ट्रक को पकड़ा. कार्रवाई मद्य निषेध पटना और मनियारी थाने के पुलिस ने संयुक्त रूप से की. मौके से ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया, वह पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है.
525 कार्टन शराब बरामद
पुलिस के मुताबिक, मनियारी थाना क्षेत्र के भुजूंगी चौक के पास से एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया, जब ट्रक की जांच की गई तो ट्रक पर चुना पत्थर लोड था. ट्रक की तलाशी ली गई, इसमें तहखाना बनाकर शराब के कार्टन को छुपाया गया था, इसे जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस ने कुल 525 कार्टन शराब बरामद की है.
जब्त शराब की खेप हरियाणा निर्मित
मनियारी थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि जब्त शराब की खेप हरियाणा निर्मित है. पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि ताजपुर होते हुए समस्तीपुर में पहुंचाने का जिम्मा मिला था. इसके लिए ट्रक का किराया 10000 रुपये में तय हुआ था और तेल का दाम अलग से देने की बात थी. पुलिस ने ट्रक चालक को जेल भेज दिया है.
जहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत
बता दें कि हाल ही में बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद से बिहार में शराबबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी नीतीश सरकार पर हमलावर है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह कैसी शराबबंदी, जहां रोक होने के बावजूद धड़ल्ले से शराब बिक रही है.वहीं, जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. अतिरिक्त एसपी रैंक के अधिकारी को इस जांच टीम का नेतृत्व सौंपा गया है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…
लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- खुदीराम बोस पूसा रोड रेलवे स्टेशन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…