CM हाउस से चंद कदम की दूरी पर स्टेट गेस्ट हाउस के कैंपस में मिली शराब की बोतल, मचा हड़कंप
एक ओर बिहार के छपरा, सीवान और बेगूसराय में जहरीली शराब से 64 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना के वीवीआईपी इलाके के स्टेट गेस्ट हाउस में शराब की बोतल मिल रही है. दरअसल बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को स्टेट गेस्ट हाउस में शराब की एक खाली बोतल दिखी. बोतल कूडे़ की ढे़र पर फेंकी हुई थी. इसे देख कर मालूम पर रहा था कि पीने के बाद उसे छिपाने के मकसद से कूड़े की ढ़ेर में छिपाने की कोशिश की गई थी.
यह मामला शुक्रवार की शाम का है. कूड़े की ढ़ेर पर खाली शराब की बोतल मिलने के बाद वहां के कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की गई. बता दें, पटना में गेस्ट हाउस सीएम आवास के बगल में स्थित है. स्टेट गेस्ट हाउस के कर्मचारियों से बातचीत में पता चला कि स्टेट गेस्ट हाउस के प्रबंधन का जिम्मा आउटसोर्सिंग के जरिए एन कुमार एसोसिएट नाम की कंपनी के पास है. जानकारी मिलने के बाद कुछ स्टाफ ने पार्किंग के पास कूड़े की ढ़ेर की पास जाकर खाली पड़े शराब की बोतल को देखा. फिर मीडिया को बरगलाने की कोशिशों में जुट गया.
इसी बीच किसी ने चुपके से जाकर कूड़े के ढ़ेर के पास रखे शराब की खाली बोतल को वहां हटा दिया. लेकिन, तब तक यहां की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने लगी. मुख्यमंत्री आवास से चंद कदमों की दूरी पर स्टेट गेस्ट हाउस है. संभावना जताई जा रही है कि सख्त सुरक्षा वाले इस एरिया में शराब की बोतल लेकर कोई स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचा. शराब पी और फिर खाली बोतल को वहीं फेंक दिया. सवाल यही है कि इस जगह पर किसने इस तरह का दुःसाहस किया.
विधानसभा परिसर में भी मिली थी शराब की बोतल
स्टेट गेस्ट हाउस में हर वक्त बड़े नेता और मंत्री आते-जाते रहते हैं. इस मामले की वास्तविकता और हकीकत तो सामने आएगी. जब पुलिस इस मामले का अपने स्तर पर अनुसंधान करेगी तो पुलिस की जांच से हो पता चल सकेगा. वहीं इससे पहले पिछले साल विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने से हड़कंप मच गया था. इस मामले की जांच के लिए करने खुद डीजीपी पहुंचे थे. अभी तक इस मामले में रिपोर्ट भी नहीं आई है.