समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे ‘DGP ऑफ बिहार’, लॉ एंड आर्डर को लेकर डिप्टी CM से हुई मुलाकात

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार के नए DGP RS भट्टी तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को उन्होंने जिलों के एसएसपी, एसपी, SDPO और एसएचओ के साथ बैठक की और गुरुवार को वह तेजस्वी यादव से मिलने पहुंच गए. यहां उनकी मुलाक़ात बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से हुई. DGP यहां लॉ एंड ऑर्डर पर भी चर्चा की. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव और DGP बिहार के बीच कानून व्यवस्था को कैसे पटरी पर लाया जाए इसको लेकर चर्चा की गई है.

बिहार के नए DGP आरएस भट्टी लालू यादव के कार्यकाल में अहम जिम्मेदारी निभाते रहे हैं. उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान आरएस भट्टी लालू यादव के गृह जिले गोपालगंज के भी एसपी रहे हैं. लालू यादव उन्हें कई अहम मामलों की जांच करने देते थे. वहीं सीएम नीतीश के भी काफी करीबी रहे है.

IMG 20220728 WA0089

कानून व्यवस्था सुधारने की चुनौती

छपरा में डॉक्टर के बेटे के अपहरण के बाद लालू यादव ने उन्हें गोपालगंज से बुलाकर मामले की जांच सौपी थी. तब भट्टी को उस मामले में सफलता भी मिली थी और पुलिस ने डॉक्टर के अपहृत बेटे को छुड़ा लिया था. आरएस भट्टी जब बिहार के DGP बने हैं तब उनके पास बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने की चुनौती है. भट्टी इस चुनौती से लड़ने के लिए तैयार दिख रहे हैं. बुधवार को उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों के साथ बैठक में साफ संदेश दिया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे.

1 840x760 1

Banner 03 01

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

1080 x 608

Samastipur News Page Design 1 scaled

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150