ठंड में पशुओं के बचाव को पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
पशुओं को ठंड से बचाव को लेकर पशुपालन विभाग गंभीर है। उपनिदेशक डॉ. रमाकांत प्रसाद ने सभी जिला पशुपालन पदाधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने पशुपालकों को 23 बिंदुओं पर एहतियात बरतने की सलाह दी है। एडवाइजरी में खासकर पोषक तत्वों से भरपूर चारा दाना को आवश्यक बताया गया है।
नवजात, श्वास संकट से बीमार, दुग्धकारी व कमजोर पशुओं पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता जतायी है। पशुपालकों को मौसम पूर्वानुमान की जानकारी रखने का निर्देश दिया गया है। शीत लहर से पशुओं के बचाव की पूर्व तैयारी करने को कहा है। रात में पशुओं के रहने वाले स्थान को ढक कर रखने का निर्देश दिया गया है।
पशुओं के बिस्तर पर सूखे पुआल की व्यवस्था करने, खुरहा, पीपीआर सहित अन्य रोग से बचाव को लेकर टीकाकरण कराना चाहिए। पशुओं को स्वच्छ नाद में हल्का गर्म पानी दिन में तीन-चार बार देना चाहिए। ठंड में पशुओं को खुले स्थान में नहीं छोड़ना चाहिए, बीमार पशुओं को अच्छे चिकित्सक से इलाज करवानी चाहिए। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को एडवाइजरी की जानकारी पशुपालकों को देने का निर्देश दिया गया है।