नये साल में ट्विटर, व्हाट्सएप या फेसबुक के जरिए भी बिहार पुलिस से कर सकेंगे शिकायत, योजना पर चल रहा काम
नये साल में आम लोग बिहार पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया हैंडल यानी ट्विटर, फेसबुक या वाट्सअप से जुड़ कर अपनी शिकायत कर सकेंगे. इनके माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान भी होगा. इन सोशल मीडिया हैंडल को यूजर फ्रेंडली बनाने और इनके माध्यम से मिलने वाली शिकायतों के तत्काल निबटारे को लेकर पुलिस मुख्यालय मैकेनिज्म डेवलप करने में जुटी हुई है.
सोमवार को एडीजी (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया हैंडल्स से सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर मैकेनिज्म डेवलप करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले बिहार पुलिस के नाम से मिलते-जुलते वाट्सअप ग्रुप या फेसबुक ट्विटर अकाउंट चलाने वाले लोगों को चेतावनी दी गयी है कि वे ऐसे अकाउंट बंद कर दें.
मुख्यालय की जानकारी में ऐसे कई अकाउंट हैं, जिनमें बिहार पुलिस का आधिकारिक लोगो, चित्र या मिलते-जुलते नाम रखे गये हैं. ऐसे लोगों को एक जनवरी तक की मोहलत दी गयी है कि वे इन अकाउंट को बंद कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार पुलिस का ट्विटर पर एकमात्र वेरिफाइड अकाउंट है, जिस पर आधिकारिक सूचनाएं दी जा रही हैं.