बिहार में जमुई शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में रविवार की रात ट्रक चालक बबलू कुमार द्वारा की गई आत्महत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पहले तो यह बात सामने आयी कि उसका ट्रक ओवरलोडिंग में पकड़ा गया था। ट्रक नहीं छूटा इसलिए जान दे दी। बाद में एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला पलट गया।
दरअसल, खुदकुशी से पहले बबलू ने फेसबुक लाइव आकर कहा था कि पारिवारिक विवाद के कारण वह एक साल से तनाव में है, इसलिए जान दे रहा है। वीडियो में वह एक के बाद एक सल्फास की पांच गोलियां खाता दिख रहा है। साथ ही, इसके लिए वह अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
वीडियो में वह पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए गांव के कुछ लोगों का नाम लेता दिख रहा है। इन सब को उसने जिम्मेदार ठहराया है। बबलू ने कहा है कि पत्नी ने उसे पागल घोषित कर दिया। कोरोना का टीका के नाम पर नपुंसक होने की सूई दिलायी। वहीं पत्नी व अन्य परिजन की मानें तो उसका दिमागी संतुलन खराब था। मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था। नगर थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हर बिन्दु को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है।
घटना के आठ घंटे बाद यानी सोमवार को खुदकुशी की सच्चाई उस वक्त लोगों के सामने आई जब सल्फास की गोली खाने के दौरान फेसबुक लाइव का वीडियो वायरल होने लगा। इससे पहले रात में अन्य ट्रकों के चालक व उप चालक की जब तक उस पर नजर पड़ी, उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी। जानकारी डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई। सूचना के बाद श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम पहुंची पुलिस के द्वारा गंभीर अवस्था में ट्रक चालक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. अरविंद कुमार ने मृत घोषित कर दिया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…