BSEB 12th Exam 2023: राज्यभर में 1 फरवरी से शुरू होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, ध्यान से पढ़ लें निर्देश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
BSEB Bihar Board 12th Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षाएं 1 फरवरी 2023 से शुरू होने जा रही हैं। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। वहीं मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 14 से 22 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने इस साल ने कर्म सर्दी को ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहनकर विद्यार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है।
यानी छात्र सैंडल या चप्पल पहनकर ही परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। पहले पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 01:45 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि परीक्षा केंद्र में जाने से पहले प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और परीक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन करें।
बुधवार से शुरू होने वाली परीक्षा 11 फरवरी को सम्पन्न होगी। परीक्षा दो पालियों में संचालित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा 9 बजकर 30 मिनट व दूसरी पाली की परीक्षा 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा।
घबराएं नहीं समझ कर दें सवालों का जवाब
कल से इंटर की परीक्षा शुरू हो जाएगी। बीआरबी कॉलेज के प्रो. उल्लास टी. ने कहा कि इस बार परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही पहुंचना है। परीक्षार्थी घबराएं नहीं। प्रश्न पत्र को अच्छे से समझ कर सवालों का जवाब दें।कई बार घबराहट में परीक्षार्थी जाने हुए सवाल को भूल जाते है। पहले जो सवाल जानते हैं उसी प्रश्न का जवाब दें।