समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: फर्जी प्रमाणपत्र वाले 71 शिक्षकों की सेवा समाप्त करेगी सरकार, FIR के बाद 2 गिरफ्तार

बिहार में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की सेवा समाप्त की जाएगी. हाईकोर्ट के आदेश पर जांच कर रही निगरानी ने गोपालगंज में 71 शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया है. इस मामले में गोपालगंज के अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है. वहीं, शिक्षा विभाग ने निगरानी की रिपोर्ट पर नियोजन समिति को इन सभी 71 शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी है. नियोजन इकाइयां इन सभी शिक्षकों की सेवा बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिला शिक्षा पदाधिकार राज कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व में 38 शिक्षकों की सेवा बर्खास्त करने के लिए रिपोर्ट की गयी थी, अब 33 और शिक्षकों की प्रमाण पत्र निगरानी की जांच में फर्जी पाए गए हैं. कुल 71 शिक्षकों की नौकरी खत्म करने की कार्रवाई की जा रही है. डीइओ ने बताया कि बर्खास्त होने वाले सभी शिक्षकों के मानदेय को भी रिकवर करने का आदेश दिया गया है. कार्रवाई के साथ ही मानदेय की रिकवरी के आदेश को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है.

IMG 20220723 WA0098

इन शिक्षकों पर हो चुकी है एफआईआर
शिक्षा विभाग के अनुसार नवप्रावि दुर्गा मंदिर, बतरदेह के शिक्षक अखिलेश कुमार गुप्ता, शिव प्रकाश पांडेय, सरफरा नया टोला की बबीता, नेउरी, पूरब टोला की रागिनी कुमारी, खजुरिया, पहलवान टोला के अशोक शर्मा, दुर्गेश कुमार, हलुवार के प्रियरंजन कुमार श्रीवास्तव, बैकुंठपुर प्रावि सिरसा धानुक टोला के राजेश कुमार सिंह, तालपुर कन्या के सुभाष कुमार राय, दिघवा ब्रह्म टोला के राहुल रंजन कुमार श्रीवास्तव, बांसघाट मसुरिया, बथानी टोला के अखिलेंद्र कुमार सिंह, बैकुंठपुर के मवि गंधुओं के नवीन कुमार मांझी, उमवि मझवलिया की उषा देवी, नवप्रावि महारानी, हथियाही, धर्मेंद्र कुमार साह, शंकरपुर, ओराडीह की गायत्री कुमारी, राप्रावि महम्मदपुर की राधा कुमारी, नवप्रावि चक पहाड़, महादलित टोली के शैलेश कुमार, अख्तरी खातून, मिथिलेश कुमार राम, बखरी टोला के अशोक कुमार यादव, उमवि चांदपुर बिलरपुर के रंजीत कुमार राम, मंगलपुर, धोबी टोला की अनु कुमारी, नवप्रावि लक्ष्मणपुर के सुजीत कुमार, टंडसपुर की बिंदु कुमारी, रंजीत राम, नवप्रावि रमपुरवां के राकेश कुमार, पिपरा गोपालपुर की सीमा कुमारी, केशोगौरा के मुकेश कुमार सिंह, कटहरिया के नीरज कुमार चौबे, प्रीति कुमारी, उमवि जलालपुर के अविनाश कुमार तथा नवप्रावि चांदपरना की दिव्या कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.

new file page 0001 1IMG 20230109 WA0007

IMG 20211012 WA00171 840x760 1Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0074 01IMG 20221203 WA0079 01Post 183