बिहार के लोगों को अभी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं, 10 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का कहर जारी है. जिसने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप है. वहीं, ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड और बिहार में भी ठंड का कहर जारी है.
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनानी ने कहा है कि 10 जनवरी तक बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा. अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलगी. 10 जनवरी के बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, राज्य में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान में थोड़ी से बढ़तोरी आई है. ठंडी हवाएं तीन किमी प्रति घंटा तक की स्पीड से बह रही है.
11 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना
राज्य में अभी भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. बता दें कि अधिक दवाब का क्षेत्र बने होने के कारण बिहार में भयंकर ठंड पड़ रही है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ठंडी हवाएं चार किमी प्रति घंटा तक की स्पीड से भी ज्यादा से बह रही है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार में 11 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
क्या होता है ऑरेंज अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट का मतलब ये होता है कि ठंढ अपने खतरे की निशान से ऊपर चला गया है तो अब तैयार रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट गंभीर स्थिति के लिए जारी करता है और इस स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कह दिया जाता है. वहीं, इस अलर्ट के जारी होने के बाद लोगों को सावधानी बरतने के लिये कह दिया जाता है.