समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के इस स्कूल में बनकर तैयार हुआ बिहार का पहला खगोल लैब, दूरबीन से सौरमंडल का दीदार करेंगे स्कूली बच्चे

सौरमंडल की बेसिक जानकारी बच्चों को देने के लिए पिछले कई महीने से तैयार हो रहा ‘विक्रमशिला खगोल लैब’ नववर्ष में स्कूल खुलने पर खुल गया. भागलपुर जिले के राजकीय बालिका इंटर स्कूल में तैयार खगोल लैब का उद्घाटन रविवार को हुआ. इसे स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड ने मॉडर्नाइजेशन ऑफ स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार किया है.

स्कूली बच्चों को खगोल लैब में अध्ययन करने के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों का सान्निध्य प्राप्त होगा. छात्रों को सौरमंडल में होनेवाली खगोलीय घटनाओं की जानकारी मिलेगी. सेटेलाइट कैसे काम करता है और उसके काम से क्या लाभ मिलता है, इसकी भी जानकारी मिलेगी. दूरबीन से ग्रहों को देख सकेंगे. आसमान में चमकते तारों को अपनी छतों के ऊपर से बच्चे देखते तो हैं, उसे नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा.

IMG 20221030 WA0004

बच्चों के लिए नया होगा अनुभव

अब तक सरकारी स्कूलों में प्रार्थना, पढ़ाई, टिफिन, खेलकूद ही बच्चों की रोजमर्रा में शामिल हैं. कुछ नयी गतिविधि से सरकारी स्कूल के बच्चे प्राय: दूर ही रहते हैं. लेकिन राजकीय बालिका इंटर स्कूल में खुल रहे खगोल लैब बच्चों को आश्चर्य में भर देगा. चांद-तारों को देख वे मचल उठेंगे. यह लैब उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा. यह सामान्य विषयों की पढ़ाई से पूरी तरह हट कर होगा, लेकिन पूरी लैबोरेट्री पढ़ाई को प्रायोगिक तरीके से करने का माध्यम होगी. उन्हें यह लैब उत्सुकता से भर देगा और यह उत्साह उनकी पढ़ाई में सार्थक साबित होगा.

new file page 0001 1

दूसरे स्कूल के बच्चे भी ले सकेंगे लाभ

खगोल लैब का लाभ न सिर्फ राजकीय बालिका इंटर स्कूल की छात्राएं लेंगी, बल्कि दूसरे स्कूल के बच्चे भी इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए प्राचार्य की अनुमति आवश्यक होगी. स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार झा ने बताया कि फिलहाल भवन तैयार कर लिया गया है और उपकरण भरे जा रहे हैं. यह लैब बच्चों के लिए अनूठा होगा. सौरमंडल की जानकारी यहां पर मिलेगी.

IMG 20221203 WA0079 01

बिहार का है यह पहला लैब

विक्रमशिला खगोल लैब बिहार का पहला है, जो भागलपुर के स्कूल में बना है. दरअसल स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की ओर से भागलपुर शहर के पांच स्कूलों को सजाया-संवारा जा रहा है. उनमें राजकीय बालिका इंटर स्कूल भी शामिल है. कंपनी ने यहां पर खगोल लैब बनाने का निर्णय लिया था, जो बन कर तैयार है.

JPCS3 01IMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0074 01Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20211012 WA00171 840x760 1Post 183