बिहार के एक युवक की भी नेपाल विमान हादसे में मौत, बेटे की मृत्यु से सदमे में परिवार
नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे में बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया के युवक संजय जायसवाल (28 वर्ष) की मौत हो गई है। संजय बैरगनिया नप क्षेत्र के वार्ड छह निवासी राम एकबाल चौधरी के पुत्र थे। संजय पिछले कुछ वर्षों से काठमांडू में ही काम करते थे।
पिता राम एकबाल चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे बेटे से बात हुई थी। इसके बाद वह बहन के यहां जाने के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा के लिए येति एयरलाइंस की विमान संख्या 9 एनएनसी एआरटी 72 से रवाना हुआ। थोड़ी देर विमान के क्रैश होने की सूचना मिली। पिता ने बताया कि संजय दो पुत्रों में बड़ा था। वह अपनी बहन के पास नवजात भांजे से मिलने के लिए रविवार सुबह निकला था। मृतक के घर में मां, पिता, एक छोटा भाई है।
हादसे में जवान व घर के कमाऊ बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता बेहाल हैं। उनके आंसू सूख नहीं पा रहे हैं। मां के चीत्कार से पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना से आसपास के लोग भी दुखी हैं। पिता राम एकबाल चौधरी अपने कुछ परिजनों के साथ पोखरा के लिए रवाना हो गए हैं।
रीगा विधायक मोती लाल प्रसाद, पूर्व चेयरमैन मो. बशीर अंसारी, भाजपा नेता प्रभु जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि गणेश चौधरी आदि ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है। लोगों ने बताया कि संजय घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे। परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। ऐसे में उसके असमय चले जाने से परिवार पर बड़ा संकट आ गया है।
मालूम हो कि बैरगनिया प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोग नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित विभिन्न शहरों में रोजगार के लिए रहते हैं। साथ ही, नेपाल के एक शहर से दूसरे शहरों में आने-जाने के लिए अंतरराज्यीय विमानों का उपयोग करते हैं।