बिहार में दिल्ली जैसा कांडः टक्कर के बाद कार के बोनट पर अटके बुजुर्ग को 8 किमी घसीटा, फिर रौंदते हुए फरार
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में दिल्ली के कंझावाला कांड जैसा मामला सामने आया है. यहां पर चालक ने एक बुजुर्ग साइकिल सवार को अपनी कार से करीब आठ किमी तक घसीटा, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, कोटवा थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर शुक्रवार को यह घटना पेश आई है. चालक ने पहले साइकिल सवार को टक्कर मारी और टक्कर लगने के बाद यह शख्स कार के बोनट में फंस गया. कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और उसे आठ किलोमीटर दूर तक ले गया. उसके बाद कार चालक ने एकाएक ब्रेक मारकर बुजुर्ग को बोनट से गिरा दिया और फिर रौंदकर उनकी जान ले ली. घटना के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
वहीं, मृत बुजुर्ग की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के रहने वाले 70 वर्षीय शंकर चौधुर के रुप में हुई है. हालांकि, पिपराकोठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार को जब्त कर लिया, लेकिन ड्राइवर और कार में सवार अन्य लोग फरार हैं.
बुजुर्ग को रौंदा, हो गई मौत
बताया जाता है कि साइकिल सवार शंकर चौधुर बंगरा चौक के पास एनएच 27 पार कर रहे थे. उसी दौरान गोपालगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने शंकर चौधुर के साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद शंकर चौधुर उछल कर कार की बोनट पर आ गए और उससे चिपक कर उन्होंने वाइपर पकड़ लिया. वह चिल्ला- चिल्लाकर कार रोकने की गुहार लगाते रहे. सड़क किनारे खड़े जिन लोगों ने इसे देखा, वह भी आवाज लगाकर गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाते रहे.
लोगों ने किया पीछा
कुछ लोगों ने कार का पीछा करना किया, लेकिन कार चालक उसी तेज गति में कार चलाता रहा. लोगों को पीछा करता देख चालक ने कोटवा के कदम चौक के पास अचानक ब्रेक मारा तो शंकर चौधुर आगे की ओर गिर गए. फिर कार चालक बुजुर्ग को रौंदते हुए फरार हो गया. इस दौरान घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गई.





