बिहार वालों पर अप्रैल से बढ़े हुए बिजली बिल की बोझ पड़ सकता है.बिजली कंपनी ने घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली दर में 2.56 रुपये से लेकर 3.40 रुपए तक प्रति यूनिट बढ़ोतरी किए जाने का प्रस्ताव दिया है. बिजली कंपनी के इस प्रस्ताव पर 20 जनवरी सुनवाई होगी और फिर मार्च तक आयोग इस पर अपना फैसला सुनाएगा. बिहार में बिजली के दाम बढ़ाने की बात ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी कर चुके हैं. उन्होंने नवंबर में कहा था कि बिहार में बिजली के दाम में 10 फीसदी तक बढोतरी हो सकती है.
ये है एक्ट में प्रावधान
ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि ‘कानून में इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में जो प्रावधान है उसके अनुसार होल्डिंग कंपनी ऑटोनोमस बॉडी है. ये अपना प्रस्ताव सरकार को देने के बजाय राज्य की रेगुलेटरी कमीशन को देती है. रेगुलेटरी कमीशन जनसुनवाई करता है. उसी के बाद वह रेट फाइनल करता है. यह दोनों स्वतंत्र बॉडी है जो समीक्षा करने के बाद बिजली की दरों पर अनुशंसा करते हैं. इसलिए रेट हर साल कुछ ना कुछ तो बढ़ाना ही होगा.’
इतनी होगी बढ़ोतरी
बिजली कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में दोगुना और शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में ढाई गुना बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. इन प्रस्तावों पर 20 को बाल्मिकीनगर, 24 को कैमूर, 27 को भागलपुर, 1 फरवरी को अरवल, 10 को पूर्णिया और 17 पटना में जनसुनवाई होगी. आयोग के अध्यक्ष और सदस्य उपभोक्ताओं के पक्ष के साथ साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों का पक्ष सुनेंगे.सुनवाई के बाद फैसला 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक लागू होगा.
अभी ये देना होता है बिल
फिलवक्त बिहार में बिजली के रेट कई राज्यों से ज्यादा हैं.बिहार में अभी शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 6.10 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल देना होता है. बिहार सरकार 1.83 रुपये का अनुदान भी देती है. वहीं 101 से 200 यूनिट तक 6.95 रुपये और 200 यूनिट से ऊपर 8.05 रुपये प्रति यूनिट का रेट तय है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…