बिहार में महागठबंधन की सरकार पर बीजेपी लगातार हमलावर है। एक बार फिर बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा है। उनका नाम ‘मिस्टर मालूम नहीं मुख्यमंत्री’ कर दिया है। बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने बयान जारी करते हुए कहा कि एक विधायक वाले सीएम मधु कोड़ा को कभी भी नीतीश कुमार की तरह अपमानित नहीं होना पड़ा था।
उन्होने कहा कि हमने भारत में कभी भी किसी मुख्यमंत्री को नीतीश कुमार जी के जितना दुविधापूर्ण स्थिति में और अपमानित होते नहीं देखा। एक विधायक वाले सीएम मधु कोड़ा के साथ भी सहयोगी पार्टी और उनके नेताओं एवं समर्थक नेताओं ने ऐसा दुर्व्यवहार नहीं किया जैसा नीतीश जी के साथ किया जा रहा है।’ साथ ही हमने कभी किसी सीएम को नहीं सुना कि कैबिनेट बैठक में उनके मंत्री द्वारा ही हड़काया या उलटजवाबी की गई हो, जैसा कि पिछले दिनों सुधाकर सिंह और चंद्रशेखर ने नीतीश जी के साथ किया था। यह आश्चर्यजनक है कि तेजस्वी सभी घटनाओं के मूक दर्शक बने हुए थे।
निखिल आनंद ने आगे कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को राजद नेताओं द्वारा लगातार मजाक बनाकर ताना मारा जा रहा है। राजनीतिक अस्तित्व के लिए नीतीश जी ने कभी भी इस कदर आत्मसमर्पण नहीं किया, समझौता नहीं किया और इतने निचले स्तर पर नहीं गिरकर राजनीति नहीं की थी। बीजेपी ने नीतीश जी को कंधे पर उठाया हुआ था, लेकिन अब वे राजद की गोद में बैठकर उनके इशारों पर नाच रहे हैं।
निखिल आनंद ने कहा कि जद विधायक सुधाकर सिंह, विजय मंडल और मंत्री चंद्रशेखर के बयान राजद के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा हैं। इन तमाम मामलों पर राजद न केवल इनके खिलाफ जदयू की कार्रवाई की मांग को नजरअंदाज कर रहा है बल्कि नीतीश कुमार को अपना चेहरा बचाने के लिए सभी मुद्दों पर अनभिज्ञता जताने पर मजबूर कर दिया है। अब किसी भी सवाल का सामान्य जवाब देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नियमित आदत और झूठी अज्ञानता ने हमें उनका नाम बदलकर ‘मिस्टर डोंट नो चीफ मिनिस्टर’ या ‘मिस्टर मालूम नहीं मुख्यमंत्री’ करने पर मजबूर कर दिया है।
आपको बता दें आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयानों को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रही है। वहीं जदयू इस पूरे मामले पर गेंद आरजेडी के पाले में डाल दी है। शायद यही वजह है कि बीजेपी लगातार नीतीश कुमार को घेर रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…