खराब मौसम के कारण सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमानों को रद्द कर दिया गया। घना कोहरा और भीषण शीतलहरी के कारण एक भी विमान यहां नहीं पहुंचा। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट पर सोमवार अलसुबह से घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता 500 मीटर से भी कम हो गई थी। इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम के अभाव में इतनी कम दृश्यता में विमानों की लैंडिंग कराना संभव नहीं था। मौसम के मिजाज को देखते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से न तो किसी विमान को लैंडिंग की अनुमति दी गई और न ही किसी को उड़ान भरने की।
इधर, विमानों को रद्द किए जाने की सूचना मिलने पर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और बेंगलुरू तक की यात्रा के लिए काफी संख्या में यात्रियों ने कई दिनों पूर्व ही टिकट बुक करा लिया था। विभिन्न शहरों से पहुंचने वाले यात्रियों को रिसीव करने पहुंचे लोगों को भी वहां से निराश होकर लौटना पड़ा। आशंका जतायी जा रही है कि खराब मौसम के कारण अगले कुछ दिनों तक विमानों के परिचालन पर असर पड़ सकता है।
रनवे की ग्राउंड लाइटिंग को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने 4 बार समय बढ़ाया। बावजूद ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से इस वर्ष भी कुहासे में विमानाें का मूवमेंट बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने ग्राउंड लाइटिंग का काम 8 मई 2021 को पूरा करने की बात कही थी। किन्तु काम पूरा नहीं हुआ। दुबारा तिथि बढ़ाकर नवंबर 2021 किया गया। फिर भी ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हुआ। तीसरी बार 31 मई 2022 की तिथि तय की गई। फिर भी काम पूरा नहीं हुआ। चाैथी बार इसे बढ़ा कर 31 अगस्त 2022 किया गया। बावजूद ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हाे सका। अब यह काम इस वर्ष के मार्च तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अब तक 12,58,448 यात्रियों ने टेक अवे व टेक ऑफ किया
दरभंगा एयरपाेर्ट की स्थापना के 25 माह 24 दिन हाे रहे हैं। इस दाैरान 8,601 विमानों से कुल 12,58,448 यात्रियों ने टेक अवे व टेक ऑफ किया। एक विमान से औसतन 143 हवाई यात्रियों ने सफर किया। प्रत्येक विमान में औसतन 81 प्रतिशत से अधिक बर्थ की बुकिंग यहां से हो प्रति दिन होती है। जबकि यहां यात्री सुविधाअाें की कमी है। यहां यात्रियाें के मूवमेंट के मुताबिक टर्मिनल है। यात्रियाें के ठहरने की व्यवस्था भी नहीं है। इतने दिनाें में ग्राउंड लाइटिंग का काम भी पूरा नहीं हाे पाया है। जबकि इस एयरपोर्ट से दरभंगा के अलावा आसपास के जिले के लोग भी हवाई यात्रा करते हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गुकेश डी ने 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :-
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रहने वाले स्टार क्रिकेटर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी…
तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके…