सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्राv आज से शुरु हो गई है. सीएम वाल्मीकिनगर अतिथि भवन से दरुआबारी के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वो दलदलिया पोखर जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का जायजा लेंगे. इसके बाद वो वाल्मीकिनगर के संतपुर सोहरिया से समाधान यात्रा का आगाज करेंगे. इस दैरान वो सात निश्चय योजनाओं का भी जायजा लेंगे. आंगनबाड़ी में गोद भराई रस्म से रु-ब-रु होगें. यात्रा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर डॉग स्क्वायड के साथ सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रहेगी. यात्रा के दौरान सीएम नीतीश जन-जन से मिलकर समस्याओं का निदान करेंगे.
वीडियो कॉल से जुड़ेंगे संबंधित अधिकारीः
इस यात्रा में जेडीयू के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे. सुरक्षा के डीएसपी रेल अतनु दत्ता ने गांव में मोर्चा संभाल रखा है. यात्रा में मुख्य रूप से तीन कार्यक्रम होंगे. पहला सीएम योजना से संबंधित क्षेत्र में जाएंगे. दूसरा चिह्नित समूह के साथ बैठक करेंगे और तीसरा सीएम नीतीश जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे.समाधान यात्रा की समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री और उस जिले निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही समीक्षा बैठक मे मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक तथा संबंधित विषयों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव बैठक में उपस्थित रहेंगे. अन्य विभागों के अधिकारी भी वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक में जुड़ेंगे.
आज से सीएम नीतीश की समाधान यात्राः
सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा सभी विभागों अपर मुख्य सचिव, जिलों के प्रभारी सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम और एसपी को पहले ही पत्र भेजा जा चुका है. मंत्रिमंडल सचिवालय से जारी पत्र के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार 5 जनवरी को बेतिया, 6 जनवरी को शिवहर और सीतीमढ़ी में जाएंगे. 7 को वैशाली और 8 जनवरी को सिवान जाएंगे. 9 तारीख को सारण 11 तारीख को मधुबनी, 12 जनवरी को दरभंगा की यात्रा के बाद वो पटना लौट आएंगे.
17 जनवरी से दोबारा शुरू होगी यात्राः
उसके बाद 17 जनवरी से फिर समाधान यात्रा शुरू होगी. इस दिन सीएम सुपौल में रहेंगे और 18 को सहरसा में कार्यक्रम करेंगे. 19 जनवरी को अररिया 20 जनवरी को किशनगंज में कार्यक्रम करेंगे और पूर्णिया में रात्रि विश्राम करेंगे. 21 तारीख को कटिहार का कार्यक्रम है और खगड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे. 22 जनवरी को खगड़िया में कार्यक्रम कर वापस पटना लौट आएंगे. 28 जनवरी को बांका में कार्यक्रम होगा और मुंगेर में रात्रि विश्राम करेंगे. 29 जनवरी को मुंगेर लखीसराय और शेखपुरा जिले का कार्यक्रम होगा और फिर वापस पटना लौट जाएंगे.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…