पटना में DSP और वार्ड पार्षद कर रहे थे शराब पार्टी, छापा मारने पहुंचे दारोगा और सिपाही की कर दी पिटाई, 4 घायल
बिहार पुलिस लाख दावे कर ले, लेकिन शराब माफियाओं का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सुदूर जिलों की बात छोड़िए राजधानी पटना (Patna) में भी शराब माफियाओं का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. सोमवार की देर रात राजधानी पटना में शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया. दारोगा से लेकर सिपाही तक की पिटाई कर डाली. गनीमत यह रही कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच गया और फिर पुलिस की साख बची.
जानकारी के अनुसार, घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लोदीपुर स्थित पुलिस लाइन के पास की है. वही पुलिस लाइन, जहां पर पटना पुलिस का अतिरिक्त पुलिस बल रखा जाता है. यहां पर बंद कमरे में शराब पार्टी चल रही थी.
सूचना के आधार पर पुलिस शराबियों को पकड़ने पहुंच गई. पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ भी लिया. हालांकि, कई लोग वहां से भागने में सफल रहे. लेकिन इस बीच वहां पर 2 दर्जन से अधिक संख्या में असामाजिक तत्व पहुंच गए और पुलिस पर हमला बोल दिया. हमले में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
प्रमोद कुमार ने बताया कि खुद को रिटायर्ड डीएसपी बताने वाले एक शख्स ने एक स्थानीय वार्ड पार्षद के साथ मिलकर पुलिस दल पर हमला बोला. पुलिस ने 4 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. सभी को थाने लाया गया है. देर रात ही जख्मी पुलिसकर्मियों का प्रारंभिक उपचार कराया गया. इस घटना ने साबित कर दिया है कि शराब माफिया बेखौफ हो गए हैं और उन्हें खाकी वर्दी या कानून का कोई डर नहीं है. देखना होगा इस मामले में अप पुलिस की कार्रवाई करती है.