बिहार सरकार जनता के लिए साल 2023 में कई सारी सौगात लाने वाली है. एक ओर शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य विभाग में लाखों नौकरी का एलान किया गया है. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग फरवरी महीने में मोतियाबिंद के पेशेंट को फ्री में इलाज देने वाला है. बुधवार को तेजस्वी यादव ने इस बात का एलान करते हुए कहा है कि फरवरी महीने में स्वास्थ्य विभाग एक लाख लोगों की मोतियाबिंद के लिए फ्री में ऑपरेशन करवाएंगा. एक लाख का ये लक्ष्य फरवरी महीने तक के लिए रखा गया है.
एक लाख ऑपरेशन का लक्ष्य
राज्य में पहली बार एक लाख लोगों के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी जिलों में अलग अलग स्तर पर शिविर लगाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा. यानी कि जिन लोगों को आंखों में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना है वो बिहार सरकार के इस एलान का लाभ आराम से उठा सकते हैं.
तेजस्वी यादव ने एक कैथ लेब के उद्घाटन के दौरान इस बात की घोषणा की है. ये काम फरवरी माह में होगा और उस महीने में एक लाख लोगों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि तेजस्वी मिशन 60 के तहत स्वास्थ्य विभाग को लेकर सजग हैं. अगस्त में स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद वह लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.
साल 2023 में कई सौगातें
बिहार सरकार ने इसके साथ ही युवाओं के लिए नौकरियों का भी एलान किया है. साल 2023 के लक्ष्य को साधने के लिए सरकार पूरी तरह से सजग है. कई योजना और गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए जतन कर रही है. तेजस्वी ने बतौर स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों में डॉक्टर्स को पहले ही सख्त निर्देश दिए हुए हैं. कोरोना को लेकर भी तैयारी की जा रही है. अन्य जिलों से सदर अस्पतालों में भी विशेष स्वास्थ्य व्यवस्था दी जा रही है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…