हॉकी विश्व कप में भारत का सपना टूटा, क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुई हमारी टीम
भारतीय हॉकी टीम एफआईएच मेंस हॉकी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉसओवर मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। कलिंगा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) विश्व कप के इस मुकाबले में नियमित समय में मैच 3-3 से बराबरी पर रहा है। जिसके बाद भारत पेनल्टी शूटआउट में 4-5 से हारकर बाहर हुआ।इसके साथ ही भारत का 1975 के बाद ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया है।
कलिंगा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ललित कुमार उपाध्याय (17वां), सुखजीत सिंह (24वां) और वरुण कुमार (40वां मिनट) ने भारत के लिए गोल किया। न्यूजीलैंड के गोल सैम लेन (28वां), रसेल केन (43वां) और सीन फन्डिले (49वां मिनट) ने दागे। शूटआउट में हरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने भारत के लिए एक-एक गोल किया, जबकि राज कुमार पाल ने दो गोल किए। न्यूजीलैंड के लिए निक वुड्स, फिलिप्स हेडेन और सैम लेन ने एक-एक शूटआउट गोल किया, जबकि फिन्डले ने दो गोल करके कीवी टीम को जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ बेल्जियम के खिलाफ होने वाले क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। मेजबान भारत क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है और अब वह नौंवे से 16वें स्थान के मुकाबलों में 26 जनवरी को जापान का सामना करेगा। शूटआउट में पहले पांच प्रयासों तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं। छठे प्रयास में फिन्डले ने न्यूजीलैंड के लिए, जबकि राज कुमार ने भारत के लिए गोल किया। सातवें प्रयास में फिलिप्स हेडेन और सुखजीत सिंह दोनों चूक गए। आठवें प्रयास में सैम लेन न्यूजीलैंड के लिए गोल करने में सफल रहे, जबकि शमशेर सिंह गोलकीपर डॉमिनिक डक्सिन को पार नहीं कर सके और भारत एक गोल के अंतर से मुकाबला हारकर विश्व कप से बाहर हो गया।