बिहार के सीएम नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति को लेकर काफी सुर्खियों में है। बिहार महागठबंधन के तमाम नेता उन्हें पीएम का उम्मीदवार बता चुके हैं। और अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी नीतीश कुमार में पीएम के सभी गुण होने की बात कही है। जमुई में एक सभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जिस योजना को 2015 में लागू करते हैं। उसी योजना को पीएम नरेंद्र मोदी 2019 में लागू करते हैं, इसके बाद लोगों से पूछते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने लायक नरेंद्र मोदी हैं या नीतीश कुमार हैं, ये फैसला आपको करना है। नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं।
ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री इस देश में किसको होना चाहिए? जिसकी सोच हो, जो देश को आगे बढ़ाने के बारे में सोचे, जो देश के लोगों की आर्थिक उन्नति करने के बारे में सोचता हो, उसको प्रधानमंत्री बनने का हक है। उसको प्रधानमंत्री बनने का कोई हक नहीं है, जो दूसरे का नकल कर योजना लागू कर खुद की पीठ थपथपाता हो। नरेंद्र मोदी तो दो ही योजना की बात करते रहते हैं।
यही नहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार सोचते हैं, बिहार में साइकिल योजना और पोशाक योजना शुरू की। इसके बाद पूरे देश में इस योजना को लागू किया गया है। नीतीश कुमार ने बिहार के हर घर में बिजली पहुंचा दी। 2018 में हर घर में बिजली पहुंच गई। इसके बाद भारत सरकार ने उसी योजना को पूरे देश में लागू किया।
नीतीश कुमार ने 2015 में हर घर नल योजना की शुरुआत की। ये देख प्रधानमंत्री 2019 में इस योजना को पूरे देश के लिए लागू करते हैं। ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया। एक तरफ जहां ललन सिंह जहां नीतीश कुमार को विपक्ष का पीएम कैंडिटेड बता रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने खुद को पीएम उम्मीदवार मनाने से मना कर दिया था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…