समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में कल से शुरू हो रही जातिगत जनगणना पर CM नीतीश कुमार ने कही ये बड़ी बात

बिहार में जातिगत जनगणना का पहला दौर शनिवार से शुरू हो रहा हैं. पहले चरण में आवासीय मकानों पर नंबर डाले जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी ‘समाधान यात्रा’ के दौरान आज शिवहर में कहा कि इस जनगणना के दौरान केवल जातियों की गणना नहीं बल्कि राज्य के हर परिवार के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. उससे देश के विकास और समाज के उत्थान में बहुत फ़ायदा मिलेगा.

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को पश्चिम चंपारण जिले से अपनी ‘समाधान यात्रा’ की शुरुआत की है. वह पांच से 29 जनवरी तक अपनी यात्रा के दौरान सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे और लोगों से बातचीत भी करेंगे. अपनी इसी यात्रा के तहत बिहार के सीएम ने शिवहर में लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना के फायदे बताए.

IMG 20220723 WA0098

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि ‘समाधान यात्रा’ का उद्देश्य लोगों की शिकायतों को समझना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है. सीएम ने कहा कि हम लोगों की शिकायतों को समझने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं, जिससे हमें उनकी समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी. हम किए गए कार्यों और किए जाने वाले कार्यों का जायजा ले रहे हैं. हम सभी के साथ बैठक करेंगे. अधिकारी और एक महीने के बाद उनसे विस्तृत रिपोर्ट लेंगे”.

new file page 0001 1

5 जनवरी को पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू हुई ये यात्रा राज्य के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए समाप्त होगी. यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम बिहार के कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा प्रकाशित किया गया है.

IMG 20221203 WA0079 01

JPCS3 01Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20221130 WA0095IMG 20211012 WA00171 840x760 1Post 183