बिहार: खेत से निकलने लगा कच्चा तेल…लूटने की मची होड़, डिब्बा-बाल्टी जिसे जो मिला वो लेकर पहुंचा; पाइप लाइन में लीकेज की संभावना
बिहार के खगड़िया में एक खेत से अचानक कच्चा तेल निकलने लगा। इसे लूटने के लिए लोगों की होड़ मच गई। गांव में जैसे ही ये खबर पहुंची लोग डिब्बा, बाल्टी, गेलन जिसे जो मिला वो लेकर तेल लूटने में जुट गया।
मामला बकिया गांव का है। यहां मंगलवार सुबह लोगों ने खेत से कच्चा तेल निकलते देखा। इसकी जानकारी आसपास के गांव वालों को मिली तो देखते ही देखते वहां तेल लूटने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
खेत में फैले तेल को वहां हर कोई डब्बा, बोतल, बाल्टी में भरकर घर ले जाते दिखे। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ अपनी-अपनी क्षमता के अनुरूप तेल लूटकर घर पहुंचाने में लगे रहे। इसमें छोटे छोटे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल रहीं।
जमीन के अंदर से निकलने वाली तेल की रफ्तार इतनी तेज है कि आसपास के 500 मीटर की परिधि में खेतों में हर तरफ तेल फैल गया। बहियार जाने वाले रास्ते पर भी तेल की धार बहने लगी।
करीब 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तेल की लूट कर रहे लोगों की भीड़ को खदेड़ना शुरू किया तो लोग भाग निकले।
फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है, मगर जमीन के अंदर से तेल निकलने का सिलसिला जारी है।
बताया जाता है बहियार में एक गड्ढे से तेल निकलना शुरू हुआ तो वह गड्ढा पूरी तरह भर गया। इसके बाद तेल खेत में फैलने लगा।
सुबह बहियार की तरह निकले लोगों ने जमीन के नीचे से तेल निकलते देखा तो लूट शुरू हो गई। घटना जिले के चौथम थाना क्षेत्र स्थित बकिया गांव के समीप स्थित बहियार की है।
बरौनी-असम पाइपलाइन में लीकेज की आशंका
बताया जाता है कि जिस जगह से तेल निकल रहा है, वहां से जमीन के अंदर से बरौनी- असम तेल पाइप लाइन गुजर रही है। फिलहाल ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पाइप लाइन में लीकेज होने से तेल यहां खेतों में फैल गया है।
चौथम के थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस टीम मौजूद है। ऑयल कंपनी के अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई है। जमीन के अंदर से कच्चा तेल निकलकर चारों तरफ फैल रहा है।