बिहार पुलिस जिस किडनैप लड़की को 5 साल से तलाश रही थी, वो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में मिली
बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस एक नाबालिग लड़की को बीते 5 साल से खोज रही थी। उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। अब अचानक वह मिली, लेकिन उसके बारे में जानकर सभी चौंक गए। वह नाबालिग लड़की अब दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल बन चुकी है। फिलहाल ट्रेनिंग कर रही है।
लड़की अब 22 साल की है। उसका कहना है कि वह खुद ही घर से भागी थी। वजह कि परिवार वाले नाबालिग रहते ही उसकी शादी कराना चाहते थे। लेकिन वह अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना चाहती थी। अपने लिए, परिवार के लिए कुछ करना चाहती थी।
लड़की ने अब वापस मुजफ्फरपुर आकर पुलिस में यह बयान दिया है। हालांकि उसने अपील की है कि नाम-पता सबके सामने न आए। इससे उसकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है।
पुलिस की रिव्यू मीटिंग में हुआ खुलासा
मामला साल 2018 का है। मुजफ्फरपुर के बोचहां थाने में 17 साल की नाबालिग लड़की के परिवार ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने थोड़े दिन तक खोजबीन की लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने फाइल बंद कर दी। परिवार भी खामोश बैठ गया।
हालांकि मामला दबा नहीं। अब 5 साल बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने लंबित मामलों पर रिव्यू मीटिंग की तब एक बार फिर यह केस फाइलों से बाहर निकल आया।
पुलिस ने जांच में किया लड़की से संपर्क
बोचहां थाने में इस केस के जांच अधिकारी रामा शंकर ने बताया कि केस की समीक्षा हो रही थी। इस दौरान एक जून 2018 में थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के अपहरण का केस सामने आया। इसके बाद संबंधित अधिकारी को केस की जांच करने और लड़की के परिजनों से जानकारी लेने को कहा।
इसके बाद हमने फिर से जांच शुरू की। पता चला कि लड़की दिल्ली में है। यही नहीं, वह अब दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल बन गई है। हमने उससे संपर्क किया और मुजफ्फरपुर आकर कोर्ट में बयान दर्ज कराने को कहा। इसके बाद युवती सोमवार को बोचहां थाना पहुंची। पुलिस ने कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया।
परिवार के हालात सही नहीं थे, इसलिए दिल्ली भागी थी
जांच अधिकारी के अनुसार लड़की से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता मजदूर हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। इसी बीच परिवार में उसकी शादी की भी बात होने लगी।
वह शादी नहीं करना चाहती थी। बल्कि कुछ कर दिखाना चाहती थी। इसलिए वह किसी को बिना कुछ बताए दिल्ली चली गई। वहां पढ़ाई शुरू कर दी। इस दौरान दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के तौर पर उसका सिलेक्शन हो गया। अभी वो ट्रेनिंग में है।