समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: 3000 जमा कीजिए और हाथों-हाथ 1 लाख का लोन लीजिए, झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर गई फर्जी कंपनी

बिहार के शिवहर जिले से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां के जीरो माइल चौक के पास गृहस्थ कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड नामक कंपनी तकरीबन 2 करोड़ से अधिक रुपए लेकर फरार हो गई है. इस खबर के सामने आने के बाद लोगों ने गृहस्थ कैपिटल फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के बाहर जाकर जमकर हंगामा किया. हालांकि, कंपनी का ऑफिस बंद होने के कारण लोगों में गहरी मायूसी देखी गई.

बता दें कि काफी संख्या में लोग इस ठगी का शिकार हुए हैं. ठगी का शिकार हुई वंदना कुमारी ने बताया कि गृहस्थ कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के एक कर्मी ने अपने आपको ब्रांच मैनेजर मिथलेश कुमार और सहायक अमित कुमार बता कर कहा कि यह गृहस्थ कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड कंपनी है, जो बैंक चला रही है. उसने आगे बताया कि इसमें एक स्कीम निकली है, जिसमें 3 हजार रुपए जमा करने पर हाथों हाथ 1 लाख तक का ऋण प्राप्त हो सकता है.

IMG 20221030 WA0004

वंदना कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कर्मी ने कहा कि इसमें जरूरतमंदों को 1 लाख तक का ऋण बड़ी आसानी से मिल रहा है. लेकिन, इसकी पहली किश्त 60 हजार और दूसरी किश्त 40 हजार के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी. बोर्ड पर संस्था का पूरा पता लिखा हुआ है.

new file page 0001 1

संस्था का पता; B-108, ग्राउंड फ्लोर, ऑफिस-2, सेक्टर 63 नोएडा गौतम बुद्ध नगर यूपी- पिनकोड-201301 इंडिया. इधर दूसरी ओर शिवहर जिला प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि अगर ठगी के शिकार की शिकायत की जाती है तो इस मामले पर पुलिस एक्शन लेने का काम करेगी.

इनपुट: न्यूज18

IMG 20211012 WA0017

1 840x760 1IMG 20221130 WA0095IMG 20230109 WA0007IMG 20221203 WA0074 01Samastipur News Page Design 1 scaledPicsart 23 01 11 12 27 33 081Post 183