बिहार का मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिलने गए एक प्रेमी को तालिबानी तरीके से सजा दी गई। रात के अंधेरे में पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ लिया और बेरहमी के साथ पिटाई की। इतने से भी जी नहीं भरा तो उसे बिजली के पोल से बांध दिया गया और ग्रामीणों को बुलाकर चप्पल जूतों से पिटवाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में कर बचाया। मामला गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक दरभंगा जिले का रहने वाला है। वह सिंघवारा थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। वह मुजफ्फरपुर के गायघाट की एक युवती से कई सालों से प्रेम करता था। दोनों की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई। प्रेमी-प्रेमिका छुप छुप कर मिलते थे और फोन से एक दूसरे से बातें किया करते थे। उनके परिवार वालों को इसकी जानकारी नहीं थी।
शुक्रवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आने वाला था। लेकिन, इसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को मिल गई। युवती के परिजन घात लगाकर बैठे थे। युवक चुपके से युवती के घर में प्रवेश कर गया। दोनों साथ बैठकर बात कर रहे थे तभी परिजनों ने उसे पकड़ लिया। प्रेमी युवक कुछ समझ पाता उससे पहले बगैर कुछ पूछे उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आस पास के ग्रामीण भी जमा हो गए। सबने मिलकर सर्द रात में उसे बिजली के पोल में बांध दिया। उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने चप्पल और जूते से उसकी पिटाई की।
गायघाट थानाध्यक्ष अजय कुमार कुमार को इसकी सूचना मिली। थानाध्यक्ष ने पुलिस बल को मौके पर भेजकर युवक को भीड़ के हाथों से निकाला। थानाध्यक्ष ने बताया है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। युवक को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में लड़की का बयान भी लिया जाएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…