बिहार के सहरसा में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को निगरानी की टीम ने कहरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनगांव पंचायत के राजस्व कर्मचारी संतोष झा को 15 हजार रुपया रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. निगरानी की टीम ने उसे समाहरणालय के निकट से गिरफ्तार किया है. निगरानी की टीम उसे पटना लेकर चली गई.
राजस्व कर्मचारी ने पैसे की मांग की थी:
बनगांव पंचायत के रहुआमणि गांव निवासी मो. इसराफिल ने बताया कि बीते दिनों दो जमीन खरीदा था. उसने एक जमीन को बेच दिया था. जिसके दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन दिया था. जिसे अस्वीकृत कर दिया गया. आवेदन को स्वीकृत कराने को लेकर राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार झा से मिला. उन्हें जमीन के सभी कागजात दिखाया. जिसे देखकर उन्होंने पैसे की मांग की थी.
23 दिसंबर को दर्ज कराई थी शिकायत :
राजस्व कर्मचारी के पैसे की मांग के बाद बीते 23 दिसंबर को निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी. फिर 27 दिसंबर को उनके शिकायत की सत्यापन की गई. सत्यापन किए जाने के बाद बुधवार 4 जनवरी को निगरानी की टीम के साथ उनसे मिलने पहुंचा. राजस्व कर्मचारी को समाहरणालय के निकट बुलाया. जहां उनसे 15 हजार नकद दिया. इसी दौरान विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
टीम में ये थे शामिल :
निगरानी विभाग टीम में डीएसपी के अलावे धावा दल प्रभारी आदित्य राज, एएसआई कौशल किशोर, ऋषिकेश सिंह, सिपाही शशिकांत सिंह, रणधीर कुमार, सत्यापनकर्ता दिवाकर सिंह और सूचक के साथ गवाह में बनगांव के टुन्ना मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल थे.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर [अविनाश राय] : पुलिस बल में एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर रोड स्थित बलिराम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हसनपुर :- हसनपुर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड कृषि कार्यालय भवन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…