मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल –जल योजना में अनियमितता की कई शिकायतें अक्सर आती हैं. ऐसे ही एक मामले में रिश्वत लेते हुए के मुखिया पुत्र को निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. राहुल कुमार (मुखिया पुत्र, श्रीमती सुनीता देवी, मुखिया), बेर पंचायत, प्रखण्ड- कुशेश्वर स्थान, जिला- दरभंगा 20,000/- रू० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा मंगलवार को निगरानी थाना कांड सं0-05/2023 दिनांक 30.01.2023 में राहुल कुमार (मुखिया पुत्र, श्रीमती सुनीता देवी, मुखिया), बेर पंचायत, प्रखण्ड- कुशेश्वर स्थान, जिला- दरभंगा के पुत्र राहुल कुमार को 20,000/- (बीस हजार) रुपये रिश्वत लेते पंचायत भवन, बेर पंचायत, दरभंगा से रंगे हाथ गिरतार किया गया है।
परिवादी योगेन्द्र नारायण चौधरी, पिता स्व० विश्वनाथ चौधरी, ग्राम- विष्णुपुर, प्रखण्ड- कुशेश्वर स्थान, जिला- दरभंगा द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक- 24.01.2023 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी सुनीता देवी, मुखिया, बेर पंचायत, प्रखण्ड कुशेश्वर स्थान, जिला- दरभंगा एवं इनके पुत्र राहुल कुमार द्वारा नल-जल योजना का मरम्मति कार्य मुस्कान इन्टरप्राईजेज द्वारा कराया गया। कराये गये कार्य का 10% के दर से 2,50,000/-रू0 का स्थानांतरण करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।
ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 20,000/- रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता आदित्य राज, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक घावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुनीता देवी के पुत्र राहुल कुमार को 20,000/- रू० रिश्वत लेते पंचायत भवन, बेर पंचायत, दरभंगा से रंगे हाथ गिरतार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, मुजफरपुर में उपस्थापित किया जायेगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…