बिहार सीएम के पास 28135 रुपये कैश, बैंक खातों में 51856 रुपये, नीतीश कुमार ने बताई अपनी संपत्ति
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चल-अचल समेत अपनी पूरी संपत्ति की जानकारी दी है। सीएम नीतीश के घोषणापत्र के अनुसार, उनके पास 28135 रुपये कैश है। वहीं मुख्यमंत्री के बैंक अकाउंट में भी अधिक राशि नहीं है। एसबीआई पटना सेक्रेटेरिएट में 25414 रुपये, एसबीआई पार्लियामेंट्री हाउस दिल्ली में 3243 रुपये और पीएनबी बोरिंग रोड में 23199 रुपये हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास एक एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी है। सीएम नीतीश के पास दो सोने की अंगूठी भी है। साथ ही घरेलू सामान भी है। नीतीश कुमार की घोषणा के अनुसार, उनके पास कुल मिलाकर यह संपत्ति 16,68,869 रुपये की है।
वहीं अगर अचल संपत्ति की बात की जाए तो सीएम नीतीश के पास अचल संपत्ति के रूप रेजिडेंशियल भवन सांसद बिहार को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी द्वारिका ( नई दिल्ली ) में है। जिसका वर्तमान कीमत ₹58,50,000 है।
बता दें कि साल के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पूरी कैबिनेट अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करती है। यही कारण है कि साल 2022 के अंतिम दिन मुख्यमंत्री ने अपनी संपत्ति की जानकारी साझा किया है। हालांकि इस बार मुख्यमंत्री ने अपने बेटे निशांत की संपत्ति का ब्योरा साझा नहीं किया है। 2021 तक उन्होंने अपने बेटे की संपत्ति का भी उल्लेख किया करते थे, लेकिन इस बार उन्होंने सार्वजनिक नहीं किया है।