नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान नहीं देंगे भाषण; कोई रैली नहीं होगी, आज से शुरुआत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को समाधान यात्रा पर निकलेंगे। चार जनवरी से 7 फरवरी तक उनकी यह यात्रा चलेगी। पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से यात्रा की शुरुआत होगी। बुधवार को वह बेतिया पहुंचेगे। खास बात ये है कि नीतीश की समाधान यात्रा के दौरान कोई भी रैली नहीं होगी। सीएम कहीं भी भाषण नहीं देंगे। कैबिनेट सचिवालय ने नीतीश की समाधान यात्रा का फिलहाल 29 जनवरी तक का शेड्यूल जारी किया है।
सीएम नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान मुख्य रूप से तीन कार्य करेंगे। योजनाओं की धरातल पर क्या स्थिति है, इसको लेकर वह क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। साथ ही वह चिह्नित समूहों के साथ बैठक करेंगे और उनसे वहां की समस्याओं आदि के बारे में जानेंगे। इसके बाद वह जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री और वहां के निवासी मंत्री तथा मुख्य सचिव, डीजीपी और संबंधित पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य संबंधित मंत्री और पदाधिकारी बैठक में वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। इन बैठकों में स्थानीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि अपनी यात्रा के दौरान वह लोगों से जानेंगे कि उनकी क्या समास्याएं हैं। जो भी काम हुए हैं, उनकी स्थिति जानेंगे और साथ ही कहां क्या कमी रह गई है, इसको भी वह देखेंगे। कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्त ने बताया कि इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की कोई सभा और भाषण नहीं होगा। कैबिनेट सचिवालय ने चार से 29 जनवरी तक के जिलों की यात्रा की तिथि जारी की है। फरवरी माह की यात्रा का ब्योरा बाद में जारी होगा।
समाधान यात्रा के पहले दिन बुधवार को बेतिया पहुंचेंगे सीएम
5 जनवरी- पश्चिम चंपारण
6 जनवरी- शिवहर-सीतामढ़ी
7 जनवरी- वैशाली
8 जनवरी- सीवान
9 जनवरी- सारण
11 जनवरी- मधुबनी
12 जनवरी- दरभंगा
17 जनवरी- सुपौल
18 जनवरी- सहरसा
19 जनवरी- अररिया
20 जनवरी- किशनगंज
21 जनवरी- कटिहार
22 जनवरी- खगड़िया
28 जनवरी- बांका
29 जनवरी- मुंगेर, लखीसराय-शेखपुरा






