बिहार: ‘हत्या के लिए संपर्क करें’… WhatsApp, Fb, Youtube के जरिए सुपाड़ी लेने वाला बिहार का किंग्स ऑफ कालिया गैंग
राजधानी पटना में दानापुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो व्हाट्सऐप और फेसबुक के माध्यम से हत्या और अपराधिक वारदात को अंजाम देने का काम करता था. इस गैंग का नाम किग्ंस ऑफ कालिया है. इस क्रिमिनल ग्रुप ने ‘किग्ंस ऑफ कालिया’ व्हाटसऐप ग्रुप भी बना रखा था. इस गैंग के 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दानापुर पुलिस के इस खुलासे से हर कोई हैरान है.
दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के सहकारी बैंक के पास छापेमारी कर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी किग्ंस ऑफ कालिया व्हाटसऐप ग्रुप अपराध करने के उद्देश्य से चलाते थे. पुलिस को इनके पास से व्हाट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से हत्या और अपराध कराने के आमंत्रण के भी सबूत मिले हैं. साथ ही इस गैंग के लोगों ने ‘व्हाट्सऐप पर हत्या के लिए संपर्क करें’ स्टेटस लगा रखे हैं. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो गोली, एक चोरी की बाइक व सात मोबाइल बरामद किए हैं.
एएसपी अभिनव धीमान ने बट्टा और थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर सहायक अवर निरीक्षक प्राण मोहन सिंह ने सशस्त्र बल के साथ कार्रवाई की. पुलिस ने सहकारी बैंक के पास छापेमारी कर छितनावां सन्नी कुमार व आदित्य कुमार एवं शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बगीचा निवासी सोनू कुमार, नीतीश कुमार, दीपू कुमार, रितिक कुमार व मोहित कुमार को गिरफ्तार किया.
इनके पास से 12 हजार रुपए व मोबाइल बरामद किया गया. मोबाइल जांच में पाया गया कि ये सभी किंग्स ऑफ कालिया के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप के बनाए हुए था. साथ ही यूट्यूब पर हत्या के लिए संपर्क करें स्टेटस लगाए हुए है. जिसकी जांच की जा रही है.