समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

RJD ने कर ली BJP के साथ सेटिंग, कुशवाहा बोले- जेल जाने से बचने के लिए तेजस्वी कर रहे खेल

1080 x 608

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

आरजेडी विधायक और शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान क्या दिया बिहार का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया। बीजेपी के साथ साथ अब जेडीयू भी रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताने वाले मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ मजबूती के साथ खड़ी हो गई है। रामचरितमानस के विवाद को लेकर जेडीयू और आरजेडी नेता आमने सामने आ गए हैं। एक तरफ जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने पटना के राजवंशीनगर स्थित हनुमान मंदिर में मानस पाठ शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने खुले तौर पर कह दिया है कि आरजेडी के नेता बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। सुधाकर सिंह और प्रो. चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होना इस बात को साबित करता है।

उपेंद्र कुशवाहा ने खुले तौर पर कहा कि आरजेडी के लोग बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं। रामचरितमानस के विषय पर बात करने का मतलब है कि आरजेडी फिल्ड में जाकर बीजेपी की पीच पर खेल रही है और उसे फायदा पहुंचा रही है। बीजेपी को फायदा पहुंचाने के मकसद से आरजेडी के लोग काम कर रहे हैं। कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने खुद कहा है कि सुधाकर सिंह का बयान बीजेपी के अनुकूल है। सुधाकर सिंह बोलें या शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखऱ बोलें, इसपर राष्ट्रीय जनता दल को कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे नेताओं पर कार्रवाई नहीं होना सबसे दुख की बात है।

Banner 03 01

कुशवाहा ने कहा कि यह सिर्फ सुधाकर सिंह और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का मामला नहीं है बल्कि राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेतृत्व का मामला है। सभी को मालूम है कि आरजेडी के नेताओं समेत उसके शीर्ष नेता लगातार बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। तेजस्वी के पार्टी के लोग लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं यह जानते हुए भी वे चुप हैं। लोगों के बीच आशंका है कि आरजेडी किसी न किसी मामले में बीजेपी से दबकर काम कर रही है ताकि कुछ मामलों में केंद्र सरकार से उन्हें मदद मिल जाए। आरजेडी नेतृत्व के मौन रहने से ऐसी आशंकाओं को तो बल मिल ही रहा है। जितनी जल्दी ऐसे नेताओं पर कार्रवाई हो तो ऐसी आशंकाएं खारिज हो जाएंगी।

new file page 0001 1

Banner 03 01

IMG 20211012 WA0017

1 840x760 1

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

Picsart 23 01 11 12 27 33 081

Post 183

20201015 075150