Bihar

बिहार में शूगर-बीपी से लेकर कैंसर व किडनी तक की दवाई मिलेगी मुफ्त, जानें तेजस्वी यादव ने क्या बनायी नयी व्यवस्था

बिहार के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को कैंसर, किडनी-मानसिक रोग व डायलिसिस जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं अब निशुल्क मिलेंगी। वहीं, मधुमेह, उच्च रक्तचाप (बीपी), हृदयरोग, दमा, मिर्गी आदि की दवाओं के प्रकार के भी बढ़ाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कई और बीमारियों की भी दवाएं मुफ्त मिलेंगी। नई दवाओं की सूची में मानसिक रोगियों के लिए 144 तरह की दवाएं भी शामिल की गई हैं।

सरकारी अस्पतालों में पहले मात्र 387 तरह की दवाएं मिला करती थीं। बीते दिनों विभागीय अधिकारियों की टेक्निकल कोर कमेटी के सदस्यों ने निशुल्क मिल रही दवाओं पर मंथन किया। समीक्षोपरांत सूची में कुछ नई दवाएं शामिल की गईं तो वैसी दवाएं जिनकी खपत कम है, उसे विलोपित किया गया। इस तरह नई सूची में 224 तरह की और दवाएं शामिल की गई हैं। अब 611 तरह की दवाएं मरीजों को मिलेंगी। दवाओं की संख्या बढ़ाने में स्वास्थ्य विभाग ने इस बात का विशेष ख्याल रखा है कि अधिक मरीजों को उसका लाभ हो। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस बाबत संकल्प भी जारी किया है।

महिलाओं व बच्चों की बीमारी से जुड़ी अधिक दवाएं राज्य में शिशु मृत्यु दर व मातृत्व दर अधिक है। इसे कम करने के लिए इस बार विभाग ने इन दोनों से संबंधित दवाओं को अधिक शामिल किया है ताकि इसे राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर किया जाए। बच्चों में जन्मजात होने वाली बीमारियों की दवाओं के अलावा कैंसर, डायलिसिस, किडनी रोग, हीमोफिलिया, थैलीसीमिया आदि बीमारियों की दवाएं नई सूची में शामिल की गई हैं। मिशन क्वालिटी के तहत सदर अस्पतालों में ही 22 तरह की बीमारियों का इलाज होना है। इसलिए यहां ऑर्थोपेडिक सर्जरी की भी दवाएं शामिल की गई हैं। विभाग के वरीय अधिकारी के अनुसार नेशनल लिस्ट ऑफ इसेंशियल मेडिसीन (एनईएलएम) के तहत 700 तरह की दवाओं को केंद्र सरकार ने शामिल किया है। इनमें से अब बिहार में 622 तरह की दवाएं निशुल्क मिलेंगी। पूर्व से शामिल मेडिकल उपकरणों को भी सूची में यथावत रखा गया है।

एक नजर में

● 311 तरह की दवाएं राज्य में पहले मिलती थीं

● 611 तरह की दवाएं अब मिला करेगी मरीजों को

● 1.91 लाख मरीज औसतन रोज आते हैं ओपीडी में

● 12.7 फीसदी महिलाएं राज्य की मधुमेह की चपेट में

● 16.2 फीसदी पुरुष मधुमेह की बीमारी की चपेट में

● 18.4 फीसदी पुरुष हैं उच्च रक्तचाप के मरीज

● 15.9 फीसदी महिलाएं हैं बीपी की मरीज

अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति ई-औषधि पोर्टल से

अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति ई-औषधि पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। देश में दवाओं की आपूर्ति एवं वितरण निगरानी में बिहार दूसरे पायदान पर है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मधुमेह, उच्च रक्तचाप, दमा, मिर्गी जैसी बीमारियों की दवाएं मिलेंगी। विभाग ने साफ कहा है कि किसी भी परिस्थिति में दवाओं का दुरुपयोग तिथिवाद, नष्ट एवं क्षतिग्रस्त नहीं होने दिया जाए। इसका अनुपालन अस्पताल प्रशासन को करना होगा। परचेज प्राइस प्रेफरेंस के तहत सेंट्रल पीएसयू से भी दवाओं की क्रय किया जा सकेगा।

Avinash Roy

Recent Posts

सत्याग्रह से नहीं, लोगों के हाथ में हथियार देख भागे अंग्रेज, बिहार के राज्यपाल आर्लेकर ने दिया बयान

अंग्रेजों ने भारत को सत्याग्रह की वजह से नहीं छोड़ा था, बल्कि जब उन्होंने देखा…

6 घंटे ago

यह विदाई नहीं बल्कि सम्मान समारोह है क्योंकि इन्होने लंबी अवधि तक अपनी सेवा छात्रों को दिया है : प्राचार्य

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  हाजीपुर. स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिंह महाविद्यालय के श्यामा…

8 घंटे ago

समस्तीपुर जंक्शन पर शख्स के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी एक खरोंच तक नहीं आई

समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति की चपेट में आने…

9 घंटे ago

जानें किस लापरवाही के कारण सरायरंजन के थानाध्यक्ष को SP ने किया निलंबित, ASP ने दी जानकारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- निर्देश व आदेश का अनुपालन नहीं…

9 घंटे ago

नियमित वेतन और लंबित भुगतान की मांग को लेकर समस्तीपुर कलेक्ट्रेट पर बिजली कंपनी में तैनात मानव बल करेंगे प्रदर्शन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन…

9 घंटे ago

समस्तीपुर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के समीप जीरो नंबर रोड से चार पहिया वाहन की चोरी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के…

10 घंटे ago