समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

सुषमा बड़ाइक केस: 3 महीने की रेकी, सालों को सुपारी, जीतन राम मांझी के खास ने साले के साथ मिलकर ऐसे रची साजिश

रांची के चर्चित सुषमा बड़ाइक को गोली मारे जाने के मामले में झारखंड पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस केस के तार झारखंड से निकलकर बिहार के आरा और यूपी के लखनऊ तक पहुंच गए हैं. सुषमा पर फायरिंग कर उसे घायल करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को दबोचा है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेहद खास और हम पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान भी शामिल है, जो इस पूरी वारदात का मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी बताया जा रहा है. दो अन्य आरोपी फरहान और मुदस्सिर को भी पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है.

रांची पुलिस के अनुसार वारदात को भले दिसंबर में अंजाम दिया गया हो लेकिन तैयारी नवंबर माह से ही चल रही थी. हालांकि अपराधी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम नही दे पा रहे थे. राजधानी रांची का अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के समीप 13 दिसंबर की सुबह 9:45 बजे बाइक सवार अपराधियों ने सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद सुषमा के भाई सिकंदर बड़ाइक के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई.

IMG 20220723 WA0098

घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई बाइक से पुलिस को क्लू मिला और पुलिस ने बाइक को हिंदपीढ़ी इलाके से बरामद किया, वहीं जहां बाइक छोड़ अपराधी भागे थे. वहां से पुलिस को अपराधियों के बारे में काफी कुछ जानकारी टेक्निकल सेल और स्थानीय लोगों से मिली जिसके बाद इस मामले के अनुसंधान को लेकर टीम का गठन किया गया. पुलिस ने राज्य से बाहर भी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को भेजा.

new file page 0001 1

इस मामले में रांची पुलिस को यूपी एसटीएफ का भी सहयोग मिला और फिर यूपी से ही दो शूटर फरहान और मुदसिर को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ में ये जानकारी भी सामने आई कि मामले का मुख्य साजिशकर्ता हम पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान है. जिसके बाद बिहार गई टीम ने दानिश को आरा शहर से गिरफ्तार किया. दानिश की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो पाया.

IMG 20221203 WA0079 01

रांची एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दानिश रिजवान के इशारे पर ही सुषमा बड़ाईक को गोली मारी गई थी. उन्होंने बताया कि अपराधी लंबे समय से ही सुषमा को निशाना बनाने को लेकर प्रयास कर रहे थे. सुषमा की हत्या के इरादे से नवंबर माह में ही यूपी के शूटर रांची पहुंचे थे और सुषमा की हत्या को लेकर रेकी कर रहे थे, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली तो वो लौट गए.

IMG 20221130 WA0095

फिर वो दिसंबर में रांची आए और 13 दिसंबर को सुषमा बड़ाइक पर हमला किया. जानलेवा हमले से 8 दिन पहले ही अपराधी रांची पहुंचे थे और लगातार अपना ठिकाना बदल सुषमा की रेकी भी कर रहे थे . फिर उन्होंने सुषमा बड़ाइक पर उस वक्त हमला किया जब वो अपने बॉडीगार्ड के साथ सहजानंद चौक के पास से गुजर रही थी. दरसल दानिश रिजवान के खिलाफ सुषमा बड़ाईक ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.

वर्ष 2011 में दानिश के खिलाफ सुषमा ने बिहार में ही केस दर्ज कराया था और मामले में दानिश के खिलाफ लगातार दबाव बना रही थी, जिसे लेकर ही दानिश ने ये पूरी साजिश रची और अपने साले को ही इस वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी. रांची पुलिस के मुताबिक दानिश पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं तो वहीं फरहान पर भी यूपी में कई मामले दर्ज हैं.

JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221203 WA0074 01Samastipur News Page Design 1 scaledPost 183