समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

तजाकिस्तान में फंसे बिहार के दर्जनभर श्रमिक, 14 घंटे काम और दिया जा रहा गंदा खाना, सरकार से वापसी की लगाई गुहार

रोजी रोटी की तलाश में लगातार विदेश जा रहे भारतीय मजदूरों के फंसने की घटनाएं खूब सामने आ रही है. ऐसा ही मामला अब ताजिकिस्तान से सामने आया है. दर्जन भर भारतिय मजदूर कंपनी की मनमानी के कारण वहां फंसे हैं. वहां उनको खाने पीने के लिए लाले पड़े हैं. इसमें आधा दर्जन से अधिक युवक बिहार के रहने वाले है जिसमें से सीवान के कई कई मजदूर शामिल हैं. ये भारत आने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

लाखों रुपये एजेंट को देकर गए थे ताजिकिस्तान

भारत से रोजी रोटी की तलाश में ताजिकिस्तान गए दर्जनों मजदूर कंपनी की मनमानी के कारण फंस गए हैं. मजदूरों और उनके परिजनों का कहना है कि  विदेश भेजने वाली दिल्ली की परी इंटरप्राइजेज ने लाखों रुपये लेकर वहां की टीजीएम  कंपनी के लिए भेजा था. दिल्ली की परी एंटरप्राइजेज ताजिकिस्तान की टीजीएम कंपनी को मजदूरों के हित में काम करने वाली बता कर एक महीने पहले भेजा था.

IMG 20221030 WA0023

मजदूरों के साथ की जा रही ज्यादती 

एग्रीमेंट के अनुसार 11 घंटे ड्यूटी और खाने पीने की जिम्मेदारी कंपनी की थी, लेकिन वहां पहुंचने पर कंपनी मनमानी करने लगी. मजदूरों से 11 घंटे के बजाय 14 घंटे काम कराया जा रहा है. ओवरटाइम भी नहीं दिया जा रहा है. खाने पीने के भी लाले पड़े हैं. खाना के नाम पर सिर्फ उबला हुआ आलू और चावल के साथ-साथ पीने के लिए पहाड़ों से बहने वाला गंदा पानी दिया जा रहा. वह भी समय पर नहीं दिया जाता है जिसके कारण कई मजदूर मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार पड़ गए हैं. मजदूरों को न तो सिम दिया गया है और न ही उन्हें परिजनों से बात करने दिया जा रहा है.

new file page 0001 1

वतन वापसी की लगा रहे गुहार

ताजिकिस्तान में फंसे भारतीय मजदूरों में आधा दर्जन से अधिक मजदूर बिहार से हैं. इनमें से सीवान के हरदिया बंगरा गांव के रमाकांत कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, ओरमा गांव के ओमप्रकाश, तेलियाबाग गांव के मंटू सिंह, नवादा गांव के मोतिम अंसारी, दरौली के मोरवा गांव के नंद जी, वियही गांव के सुनील कुमार और गोपालगंज के भोरे कल्याणपुर के हरिकेश यादव सहित कई मजदूर शामिल हैं. सभी लोग अपनी वतन वापसी के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

IMG 20230123 WA0094 01

IMG 20230109 WA00071 840x760 1IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 12.01.2023 scaledPost 193 scaled