पिता बनने की खबरों के बीच तेजस्वी यादव ने पत्नी राजश्री के साथ जारी किया वीडियो, जानें क्या कहा
पिता बनने की खबरों के बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पत्नी राजश्री के साथ एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उपमुख्यमंत्री और उनकी पत्नी राजश्री ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आइए, हम सभी एकजुट होकर नववर्ष में एक नए संकल्प, नई आशा, उम्मीद एवं विश्वास के साथ बिहारी अस्मिता और विकसित बिहार के लिए आगे बढ़े.
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों की जिन्दगी में खुशहाली आए, बिहार राज्य आगे बढ़े तरक्की करे यही हम सब चाहते हैं. बिहार को आगे ले जाने में एक टीम की तरह हम काम करे. उन्होंने कहा कि आइए हम सभी एकजुट होकर नववर्ष में एक नए संकल्प, नई आशा, उम्मीद एवं विश्वास के साथ बिहारी अस्मिता और विकसित बिहार के लिए आगे बढ़े. वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने भी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी .
बता दें कि आज ही खबर आई है कि लालू यादव के छोटे बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पापा बन सकते हैं. उनकी पत्नी राजश्री मां बनने वाली हैं. खबर ये भी है कि वो डॉक्टरों की देखरेख में दिल्ली में ही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च में लालू और राबड़ी देवी के परिवार में नए सदस्य का आगमन हो सकता है. हालांकि लालू परिवार की ओर से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.






