बिहार के दारोगा जी तो गजब निकले! शराब माफिया का तोता से पूछा उसका पता, मिट्ठू बोलता रहा- कटोरे-कटोरे
शराबबंदी वाले बिहार में शराब रोकने के लिए पुलिस की कसरत देखिए। अब शराब तस्कर को पकड़ने के लिए तोते से ही पूछताछ शुरू कर दी। यह तोता शराब तस्कर के घर में था। पुलिस शराब तस्कर के यहां रेड मारने आई थी। इसी दौरान तस्कर और उसके परिवार के सदस्य भाग गए। घर में सिर्फ तोता बचा था।
फिर क्या था, दरोगा कन्हैया कुमार ने तोते से पूछा- रे तोतवा, अमृत मल्लाह कहां गया। तोते ने जवाब में कहा- कटोरा-कटोरा। इस पर दरोगा ने सवाल किया- कटोरा में दारू बनता है। फिर पूछा-अमृत मल्लाह कहां गया। तुम्हारा मालिक कहां गया है। तुमको छोड़कर भाग गया है। इन तमाम सवालों के जवाब में तोता एक ही बात दोहराता रहा, कटोरा-कटोरा।
मामला गया जिले के गुरुआ थाने का है। इसका वीडियो भी सामने आया है। दरोगा कन्हैया कुमार पुलिस टीम के साथ मंगलवार रात शराब तस्कर अमृत मल्लाह के घर छापेमारी करने पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी भाग गए। घर में सिर्फ तोता मिला। वह भी पिंजरे में बंद। तोते ने घर में बाहरी व्यक्तियों को देखा तो जोर- जोर से आवाज निकालने लगा।
शराब धंधेबाज का अता-पता पूछने लगे
इस पर दरोगा का ध्यान उस ओर गया। दरोगा उसी से पूछताछ करने लगे। शुरू में तोता कुछ नहीं बाेला। उसने कुछ पल के लिए चुप्पी साध ली। अपनी गर्दन झुका कर शांत हो गया।
जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरोगा ने पूछा- अच्छा मिट्ठू (तोता) बताओ तो अमृत मल्लाह कटोरे में शराब बनाता है। इस पर भी तोता कुछ नहीं बोला। वह सिर्फ कटोरा-कटोरा ही बोलता रहा। पीछे से अन्य पुलिसकर्मी भी कहने लगे पूछिए- पूछिए शायद कुछ बता ही दे।
वीडियो सामने आने पर दरोगा ने क्या कहा…
दरोगा कन्हैया कुमार ने बताया कि रात में छापेमारी के दौरान अमृत मल्लाह घर में नहीं मिला। ना ही उसके परिवार के कोई सदस्य घर में मिले। वहां एक तोता मिला। वह बहुत शोर मचा रहा था।
तोता को देखकर मन में विचार आया कि उससे बातचीत की जाए। शायद कुछ राज निकल आएंगे, लेकिन तोता कटोरा-कटोरा के अलावा कुछ नहीं बोला। उसके मालिक अमृत मल्लाह का नाम लिया तो वह चुप्पी साध गया। अपनी गर्दन झुका कर कुछ पल के लिए शांत हो गया, लेकिन जैसे ही मैंने मिट्ठू बोला वह फिर कटोरा-कटोरा बोलने लगा। बस इतनी ही बात हुई उससे।