Bihar

पटना में 1.8KG यूरेनियम मिलने की सूचना पर बिहार एटीएस और पुलिस में खलबली! पकड़े गए 9 लोगों में 2 नेपाली नागरिक

पटना पुलिस ने एटीएस के इनपुट पर यूरेनियम के दो पैकेट 900-900 ग्राम यानी 1.8 KG को जब्त किया है, ऐसे खबर आ रही थी। इसके बाद एडीजी मुख्यालय के जे एस गंगवार ने बयान दिया और कहा कि अभी तक यह ठगी का मामला प्रतीत होता है। राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास से कुल 9 लोगों को गिरफ्तार होने की सूचना अभी तक मिली है। इसमें 3 पूर्णिया,2 मोतिहारी, 2 पटना और 2 नेपाल के रहने वाले युवक है।

पुलिस ने कहा प्रारंभिक जांच में ठगी का मामला

जीएस गंगवार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह ठगी का मामला लग रहा है इसमें कोई भी दुर्लभ पदार्थ नहीं बरामद हुआ है, युवकों द्वारा ऐसा पदार्थ कह करके इसे बेचने का प्रयास किया जा रहा था। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया है कि जो पदार्थ बरामद किए गए हैं वह असलियत में है।

IMG 20220723 WA0098IMG 20220723 WA0098

क्या इस पर उन्होंने कहा कि यह आगे फॉरेंसिक जांच का विषय है, लेकिन उसमें कोई भी केमिकल, बायो लॉजिकल और रेडियोएक्टिव मैटेरियल नहीं है। उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने जांच किया है लेकिन उसमें ऐसा किसी भी तरह का रेडियोएक्टिव मैटेरियल नहीं पाया गया है।

संदिग्ध पदार्थ की जांच में जुटी पुलिस

अब आखिरकार इन लोगों के पास जो संदिग्ध पदार्थ बरामद हुआ है वह यूरेनियम है या फिर यह गिरोह यूरेनियम के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर रहे थे। इसकी जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। वही पुलिस ने इसको लेकर कहा है कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि यह किसी भी तरह का रेडियो एक्टिव पदार्थ नहीं है। अब आगे की जांच के लिए इसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

क्रेटा कार भी बरामद

दुर्लभ रेडियोएक्टिव धातु यूरेनियम की तस्करी से संबंधित गुप्त सूचना के आधार पर 18 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक लगातार एटीएस बिहार की टीम की ओर से पत्रकार नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर सूचना को विकसित करते हुए कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में कुल 9 लोगों को राजेंद्र नगर ओल्ड बाईपास के पास से एक काला रंग का क्रेटा कार के साथ हिरासत में लिया गया।उन लोगों के पास से काले रंग के लेदर में दो थैले बरामद हुए जिस पर अंग्रेजी में लिखा था यूरेनियम मेड इन यूएसए लिखा था। काला रंग का एक क्रेटा कार रजिस्ट्रेशन नंबर BR01FL6784।

सभी पेशेवर गिरोह के सदस्य

प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि हिरासत में लिए गए सभी 9 व्यक्ति वास्तव में दुर्लभ रेडियोएक्टिव धातु यूरेनियम की तस्करी के नाम पर ठगी करने वाले पेशेवर गिरोह के सदस्य हैं। यह लोग पदार्थ को लेदर के बैग में भरकर उस पर यूरेनियम और उसकी विशेषताओं को अंग्रेजी में लिखकर तथा उस पर मेड इन यूएसए अंकित कर उसे उचित कीमत में बेचने का काम करते हैं।

कौन-कौन है आरोपी

1.संतलाल भारती, उम्र 52 साल, थाना मरुआडीह।

2. अरुण कुमार उम्र, 35 वर्ष, थाना सरसी।

3. विवेक कुमार पटेल उम्र 33 वर्ष, थाना मसौढ़ी।

4. रंजन कुमार उम्र 33 वर्ष, थाना सरसी।

5. विश्वनाथ यादव उम्र 45 वर्ष, थाना भवानीपुर।

6. अनुज कुमार उम्र 31 वर्ष, थाना सरसी।

7. बैजुलाल दास उम्र 43 वर्ष, थाना-बरहतवा।

8 . रामशंकर ठाकुर उम्र 33 वर्ष, थाना-सरसी।

9. राम बाबू सिंह उम्र 51 वर्ष, थाना- चिडैया।

Avinash Roy

Recent Posts

पटना यूनिवर्सिटी के होस्टल में बमबाजी: हिरासत में एक 13 छात्र, पूछताछ जारी, DSP बोली- घटनास्थल से बम बनाने के मैटेरियल भी मिले

पटना यूनिवर्सिटी के होस्टल में बमबाजी हुई है। दरअसल, दो दिन पहले यानी गुरुवार को…

1 hour ago

AK47 की फायरिंग और बम ब्लास्ट से भी सेफ रहेगी CM नीतीश की बुलेटप्रूफ गाड़ी; गैस अटैक भी बेअसर

देश-प्रदेश में राजनेताओं की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती होती है और इसको लेकर पुलिस महकमे…

2 hours ago

समस्तीपुर: तीन दिनों बाद कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला युवक का शव, पत्नी ने जताया ह’त्या की आशंका, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का है इंतजार

समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर पंचायत के अकहा विशनपुर गांव…

3 hours ago

बिहार के सवा करोड़ उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; 40 पैसे यूनिट सस्ती मिलेगी बिजली, 15995 करोड़ मंजूर

राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के लिए राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष…

4 hours ago

समस्तीपुर के दो हथियार तस्कर मुंगेर में हुए गिरफ्तार, जिले में हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  मुंगेर/समस्तीपुर :- मुंगेर पुलिस ने गुरुवार की रात…

4 hours ago

समस्तीपुर में निकाय कर्मियों ने मानदेय बढ़ाने की उठाई मांग, महासंघ को मजबूत करने पर हुई चर्चा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नगर निगम…

4 hours ago