समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

वंदे भारत एक्सप्रेस पथराव पर बिहार में बड़ा एक्शन, किशनगंज में तीन गिरफ्तार

पांच दिन पहले शुरू हुई हावड़ा-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों ही नाबालिग बताए जा रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन की शुरुआत की थी. जिसे किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. आरपीएफ ने इसका सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था. इसके साथ ही पोठिया थाना में मामला दर्ज किया था.

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आदार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, पहले पश्चिम बंगाल के मालदा में फिर एक दिन बाद किशनगंज जिले पोठिया में ये पथराव हुआ था.एसडीपीओ अनवर जावेद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिन्हें हिरासत में लिया गया है वे तीनों नाबालिग हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुचाएं नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

IMG 20221030 WA0023

बता दें कि दो दिन पहले पश्चिम बंगाल के मालदा में पत्थरबाजी की खबर आई थी. उसको लेकर भी मामला दर्ज कर आरपीएफ की टीम जांच कर रही है. हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना के उनके प्रदेश में होने से इनकार किया था. उन्होंने यह भी दावा किया था कि पथराव की घटना बिहार में घटी थी.

new file page 0001 1

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई थी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी मामले में एनआईए जांच की मांग कर रहे थे. बता दें कि इस मामले में पश्चिम बंगाल में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, बिहार में आरपीएफ के जवान जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी कर रहे हैं, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Samastipur News Page Design 1 scaled

IMG 20221203 WA0074 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1JPCS3 01IMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0079 01Post 183