बिहार: ताड़ी के 80 रुपये मांगने पर BSF जवान ने दुकानदार को मारी गोली, नशे की हालत में हुआ अरेस्ट
बिहार के सीवान जिले में महज 80 रुपये के लिए बीएसएफ जवान ने एक शख्स को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी.
पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उज्जवल पांडे के पास से पिस्टल, दो मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की गई है.
यह घटना महाराजगंज के पोखरा गांव की है. यहां रहने वाला मुन्नीलाल ताड़ी बेच रहा था. बीएसएफ का जवान उज्ज्वल पांडेय ताड़ी पीने के लिए उसके पास आया था.
पैसे मांगे, तो दाग दीं तीन गोलियां
ताड़ी पीने के बाद जब मुन्नीलाल ने पैसे मांगे, तो उज्ज्वल पांडेय गुस्से में आ गया. उसने मौके पर ही उसने तीन गोली दाग दीं. इससे मुन्नीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी.
इस मामले पर महाराजगंज के एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि आरोपी उज्जवल पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. उस वक्त वह नशे की हालत में था. वह रतनपुर का रहने वाला है. उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस के अलावा एक बाइक भी बरामद की गई है. वहीं, घायल मुन्नीलाल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.