आनंद मोहन जेल से निकले बाहर: बेटी की शादी के लिए 15 दिनों की मिली पैरोल, परिहार मिलने का था इंतजार
बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन को परिहार नहीं मिलने की स्थिति में अपनी बेटी की शादी के लिए पैरोल पर रविवार को सहरसा जेल से बाहर आना पड़ा। सूचना है कि आनंद मोहन 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। इधर, जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी को होनी है। शिवहर के विधायक और आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने बताया कि 15 दिनों का पैरोल मिला है। आनंद मोहन जेल से बाहर आ गए हैं। 15 को बहन सुरभि आनंद की शादी है। इसके लिए पैरोल की अप्लाई पहले ही कर दी गई थी।
चेतन आनंद ने बताया कि उम्मीद थी कि सरकार परिहार देगी, लेकिन, ऐसा नहीं हुआ तो सेव साइड लेते हुए हम लोगों ने पैरोल अप्लाई किया था। आनंद मोहन गोपालगंज के तात्कालीन डीएम जी कृष्णनैय्या हत्याकांड मामले में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
दरअसल, गोपालगंज के पूर्व डीएम जी. कृष्णैया की हत्या में लोअर कोर्ट ने आनंद मोहन को फांसी की सजा सुनाई थी। लोअर कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट ने उम्रकैद में बदल दिया था। हालांकि पूर्व सांसद आनंद मोहन ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था। पिछले साल के 17 मई को आनंद मोहन कि उम्र कैद की सजा समाप्त हो गई थी। लेकिन, बिहार सरकार ने उन्हें रिहा नहीं किया। आनंद मोहन ने अपनी बेटी सुरभि आनंद की सगाई के लिए पैरोल लिया था। उसके बाद अब अपनी बेटी की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आए हैं।