बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक कार्यक्रम के दौरान बाल-बाल बच गए. दरअसल, तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटना के बापू सभागार में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इस दौरान जब डिप्टी सीएम कार्यक्रम स्थल से निकल रहे थे तो उनसे मिलने के लिए वहां पर लोगों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.
इसी दौरान तेजस्वी यादव जब दरवाजे से बाहर निकले तो उनके निकलते ही शीशे का दरवाजा टूट गया. इस दौरान तेजस्वी बाल-बाल बच गए. इस घटना में दो हो लड़कियां घायल हो गईं.
हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर गेट का शीशा बिखरकर चकनाचूर हो गया. दरवाजे का शीशा धक्कामुक्की के दौरान टूटा था. हालांकि गनीमत रही कि डिप्टी सीएम इस दौरान बाल-बाल बच गए.
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कार्यक्रम की जानकारी दी थी. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर आयोजित राजकीय समारोह में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद तेजस्वी जब निकल रहे थे, तभी धक्कामुक्की के दौरान दरवाजे का शीशा टूट गया. इस घटना में लड़कियां घायल हो गई हैं.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गुकेश डी ने 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :-
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रहने वाले स्टार क्रिकेटर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी…
तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके…