बिहार के कैंसर के मरीजों के लिए अच्छी खबर, अप्रैल तक पटना एम्स में शुरू हो जायेगा इलाज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
पटना. बिहार में कैंसरग्रस्त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में कैंसर का समुचित इलाज नहीं होने के कारण इन्हें इलाज के लिए दिल्ली या फिर मुंबई जाना पड़ता है. अगले दो माह में बिहार के कैंसर मरीजों के लिए केंद्र सरकार पटना में ही इलाज की व्यवस्था करने जा रही है. पटना एम्स में दो माह के अंदर कैंसर का इलाज शुरू हो जाने का आश्वासन पटना के सांसद को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले दिनों मुलाकात के दौरान दिया था.
अब कैंसर के इलाज की सुविधा पटना में भी उपलब्ध होगी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब कैंसर के इलाज की सुविधा पटना में भी उपलब्ध होगी. उम्मीद है कि आनेवाले दो से तीन महीने में पटना एम्स में इसका प्रोपर इलाज शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की थी. इस दौरान बिहार में कैंसर की समस्या से निपटने के लिए पटना एम्स में इसके इलाज की पर्याप्त व्यवस्था कराने का आग्रह किया था, ताकि कैंसर रोगी और उनके परिजनों को इलाज के लिए बिहार से बाहर ना जाना पड़े.
तीन महीने में पटना AIIMS में कैंसर का इलाज शुरू
इस मुलाकात में मनसुख मंडाविया ने आश्वस्त किया है कि बिहार के लोगों को अब इलाज के लिए बाहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी. उन्होंने जानकारी दी कि इसके लिए फैकल्टी की नियुक्ति जल्द की जायेगी. अगले दो से तीन महीने में पटना AIIMS में कैंसर का इलाज शुरू हो जाएगा. पटना सहित बिहार के विभिन्न इलाकों में कैंसर पेशेंट की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में कैंसर जैसी बीमारी की रोकथाम के साथ रोगियों के बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में उच्च स्तरीय व्यवस्था करना बहुत जरूरी है.
अभी होता है यहां इलाज
फिलहाल पटना में कैंसर के संपूर्ण इलाज के लिए लोग आईजीआईएमएस पटना पीएमसीएच और महावीर कैंसर संस्थान की ओर रुख करते हैं. कैंसर के बड़ी तादाद में मरीजों को देखते हुए पटना एम्स में कैंसर के इलाज की संपूर्ण सुविधा शुरू हो जाने से लोगों को काफी फायदा होगा और महावीर कैंसर संस्थान आईजीआईएमएस समेत दूसरे अस्पतालों में कैंसर रोगियों की भीड़ को कम करने में भी सहायक होगा.