BPSC : बिहार सिविल जज भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, निकलीं 155 वैकेंसी, जानें योग्यता व चयन समेत खास बातें
बिहार लोक सेवा आयोग ने 32वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस साल इसके तहत सिविल जजों के 155 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 27 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2023 तय की गई है। रिक्त पदों में जनरल कैटेगरी के कुल 61 पद हैं। EWS के लिए 15, एससी के लिए 29, एसटी के लिए 02, ओबीसी वर्ग के लिए 30 और बीसी वर्ग के लिए 18 पद आरक्षित हैं।
योग्यता – बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा– 22 वर्ष से 35 वर्ष। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों और सभी वर्गों की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन – प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू। प्रीलिम्स परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। ओएमआर शीट पर पेपर होगा। इसमें अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 45 फीसदी न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स होंगे। आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी होंगे।
नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
आवेदन शुल्क
सामान्य अभ्यर्थी – 600 रुपये
केवल बिहार के एससी, एसटी के लिए – 150 रुपये
बिहार की रहने वाली सभी वर्गों की महिलाएं – 150 रुपये
दिव्यांग – 150 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवार – 600 रुपये




