Bihar

बिहार DGP भट्टी ने कर्ज के लिए गिरवी रखा मकान, इस अफसर के पास न जमीन न अपना मकान, IPS अफसरों की संपत्ति का ब्योरा जारी

बिहार कैडर के 208 आइपीएस अफसरों ने अपनी संपत्ति का ऑनलाइन ब्योरा सौंप दिया है. इनमें डीजीपी से लेकर एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. वैसे लगभग एक दर्जन आइपीएस अफसरों ने अभी तक अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है. बिहार कैडर के आइपीएस अफसरों ने गृह राज्य के अलावा सबसे अधिक दिल्ली-एनसीआर के इलाके में अचल संपत्ति अर्जित की है. गृह विभाग द्वारा आइपीएस अफसरों की अचल संपत्ति का ऑनलाइन ब्योरा जारी कर दिया गया है.

बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी के पास चंडीगढ़ में 1.80 करोड़ का फार्म हाउस और चंडीगढ़ में 1.86 करोड़ का आवासीय मकान है. बेटे के शिक्षा ऋण के लिए उन्होंने अपने मकान को गिरवी रखा हुआ है. बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक बी श्रीनिवासन के पास कोई भी जमीन या मकान नहीं है. इसी तरह डीजी अरविंद पांडेय के पास केवल मिर्जापुर में 12 लाख का घर है. डीजी विनय कुमार के पास फुलवारीशरीफ के अनिसाबाद स्थित पुलिस कॉलोनी में दो हजार वर्गफीट जमीन और बिहटा में 10 लाख की कृषि भूमि है. नोएडा में उनका 44 लाख का एक फ्लैट भी है.

निगरानी विभाग के डीजी आलोक राज के पास केवल पुश्तैनी संपत्ति है. उनके पास मुजफ्फरपुर के सरैया में तीन जगह 146 डिसीमल जमीन पुश्तैनी है. कंकड़बाग में भाइयों के साथ हिस्सेदारी में तीन करोड़ का आवासीय मकान है. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने पिछले साल दो एकड़ कृषि भूमि बेच दी है. लखनऊ में 75 लाख रुपये का कर्ज लेकर उन्होंने मकान बनाया है. लखनऊ में 20 लाख के कर्ज पर फ्लैट लिया है, जबकि नोएडा में 40 लाख का कर्ज लेकर थ्री-बीएचके फ्लैट लिया है. इसके अलावा पटना सिटी में 855 वर्गफीट व्यावसायिक भूमि पिता से उन्हे उपहारस्वरुप मिली है.

अग्निशमन एवं होमगार्ड की डीजी शोभा ओहटकर के पास पटना के आशियानगर में पिता से उपहार में मिला 25 लाख का फ्लैट है. इसके अलावा पुणे में 2000 वर्गफीट में बना पौने दो करोड़ का घर है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए डीजी शीलवर्द्धन सिंह के पास इलाहाबाद में पुश्तैनी मकान है. उनके पास नई दिल्ली के द्वारका और नोएडा में दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत के फ्लैट हैं. डीजी एके अंबेडकर के पास भोपाल में पत्नी के नाम पर 10 लाख रुपये का फ्लैट और पटना के आशियानानगर में 32 लाख का फ्लैट है. रांची के नामकुम में साढ़े तीन लाख मूल्य की कृषि जमीन है.

एसटीएफ के एडीजी सुशील खोपड़े के पास मुंबई में फोर-बीएचके और वन-बीएचके फ्लैट है. वहीं, पुणे में टू बीएचके और वन बीएचके का भी फ्लैट है. इसके अलावा पटना के बोरिंग कैनाल रोड में कर्ज पर थ्री बीएचके का फ्लैट है. एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार के पास लखनऊ में पिता से उपहार में मिला भू-खंड है. हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद में आवासीय फ्लैट और पंजाब के लुधियाना में 400 यार्ड जमीन है. उनके पास फुलवारीशरीफ के भुसौला में 3500 वर्गफीट जमीन भी है.

एडीजी कुंदन कृष्णन के पास नालंदा के बिहारशरीफ में सात एकड़ जमीन, नालंदा के दरियापुर में पांच एकड़ और बिंद में आधा एकड़ में पुश्तैनी जमीन है साथ ही पटना के लंगरटोली में दो कट्ठा का आवासीय मकान और राजेंद्रनगर में छह कट्ठा का पुश्तैनी आवासीय मकान है साथ ही गुरुग्राम में एक करोड़ 17 लाख रुपये का एक फ्लैट, नालंदा में 3.8 एकड़ कृषि भूमि और पटना सिटी में 65 लाख रुपये की जमीन भी है.

अन्य अफसरों के पास इतनी संपत्ति  

दूसरे अफसरो में सीआइडी के एडीजी जितेंद्र कुमार के पास उत्तराखंड के रुड़की में 285 यार्ड का भूखंड एवं नोएडा के सेक्टर 121 में करीब एक करोड़ रुपये का फ्लैट है. एडीजी विधि-व्यवस्था संजय सिंह के पास पटना के नागेश्वर कालोनी में आवासीय फ्लैट और यूपी के नोएडा में निर्माणाधीन फ्लैट है. एडीजी सुनील झा के पास पटना के पटेल नगर में दो कट्ठा तीन धुर पर एक करोड़ रुपये की आवासीय संपत्ति है. आवास निर्माण पर कर्ज लेकर 37 लाख 90 हजार रुपये खर्च किए गए हैं. एडीजी निर्मल कुमार आजाद के पास पूर्णिया के बनमनखी में तीन कट्ठे जमीन और 11 कट्ठे का पुश्तैनी मकान है.

Avinash Roy

Recent Posts

मसाल खेल 2024 का प्रतीक चिन्ह समस्तीपुर के प्रभारी जिलाधिकारी को कराया हस्तगत

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : जिले के सभी प्रारंभिक मध्य, माध्यमिक…

53 मिनट ago

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों में गणितीय कौशल एवं बुनियादी भाषा के विकास को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- कक्षा एक से आठ तक के…

1 घंटा ago

सदर एसडीओ ने अनशनकारियों को जूस पिला कर तोड़वाया अनशन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर…

2 घंटे ago

कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने कर्पूरीग्राम का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर के प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार…

2 घंटे ago

‘प्रगति यात्रा’ का नया डेटशीट जारी, अब इस दिन होगा मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्थगित हुए ‘प्रगति यात्रा’…

4 घंटे ago

बिहार में अब इन वाहनों से स्कूल नहीं जायेंगे बच्चे, सरकार ने इन कारणों से लगाये प्रतिबंध

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार में अब ऑटो और टोटो से बच्चे…

7 घंटे ago