पटना से अमृतसर जा रही महिला की फ्लाइट में मौत, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
पटना से अमृतसर जा रहे स्पाइस जेट के विमान में शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से महिला यात्री की मौत हो गई। वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। शव को एयरपोर्ट पर रखा गया है, शनिवार को कागजी प्रक्रिया होने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पंजाब के तरनतारन निवासी सबरजीत कौर (59) अपने भतीजे और एक अन्य रिश्तेदार के साथ पटना दर्शन पूजन को गईं थीं। दोपहर में सभी ने स्पाइस जेट एसजी-2942 विमान से अमृतसर जाने के लिए उड़ान भरी। पटना एयरपोर्ट से जैसे ही विमान उड़ा, अचानक सबरजीत की तबीयत खराब हो गई।
सांस लेने में तकलीफ, बेचैनी और गश्ती आने लगी। विमान के अंदर क्रू मेंबरों ने प्राथमिक उपचार देना शुरू किया, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद पायलट ने एटीसी से संपर्क साधा और बाबतपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। दोपहर साढ़े 12 बजे लैंडिंग हुई।
पहले से तैयार एयरपोर्ट के चिकित्सकों ने तुरंत वार्ड में शिफ्ट करते हुए महिला का उपचार शुरू किया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्पाइस जेट के प्रवक्ता आनंद देवरा ने बताया कि शनिवार को प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को वाराणसी से दिल्ली और वहां से पंजाब भेजा जाएगा।