नौकरी के लिये पैसे, CBI ने बिहार से रेलवे के चीफ कंट्रोलर को दबोचा, ग्रुप D के जॉब के लिये की थी वसूली
सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के एक वरीय अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पूर्व मध्य रेलवे के जोनल कार्यालय में सीबीआई की टीम ने रेड की. इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने बयान जारी कर जानकारी साझा की है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जोनल कार्यालय में परिचालन विभाग के चीफ कंट्रोलर अभय कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. अभय के खिलाफ रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का आरोप है.
सीपीआरओ ने बताया कि इसके अलावे सोनपुर रेल मंडल अस्पताल के सीएमएस यानी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के यहां रेलवे विजिलेंस ने रेड किया था क्योंकि उनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप है और इस मामले में अब सीएमएस पर केस भी दर्ज किया जा रहा है. बता दें कि जोनल कार्यालय में तैनात चीफ कंट्रोलर ने ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के नाम दर्जनों लोगों से पैसे की उगाही की है. इसमें से वैशाली के लालगंज निवासी राजकुमार कपूर भी शामिल हैं, जिनसे अभय कुमार ने साढ़े पांच लाख रुपया बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर लिया था लेकिन नौकरी नहीं मिली.
लिहाजा इन्ही में से किसी पीड़ित व्यक्ति ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर सीबीआई की टीम ने रेड करते हुए गुरुवार को अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सोनपुर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मनोज कांत गुप्ता पर रेल विजिलेंस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के सभी आरोप सत्य पाए गए हैं, जिसको लेकर उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फिलहाल सीएमएस मनोज कांत गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं कि गई है.