बिहार में हावड़ा से जयनगर आ रही ट्रेन में डकैती की वारदात सामने आई है। हावड़ा-जयनगर ट्रेन संख्या 13031 में लखीसराय जिले के मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के पास अपराधियों ने मंगलवार अलसुबह लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। 7-8 लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर चार यात्रियों से कैश, मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिए और फिर फरार हो गए। सभी यात्री समस्तीपुर के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार अलसुबह हावड़ा से जयनगर आ रही ट्रेन मनकट्ठा स्टेशन पर रुकी। तभी उसमें 7-8 की संख्या में हथियारबंद अपराधी दिव्यांग कोच में चढ़ गए। ट्रेन खुलते ही पिस्टल के बल पर कोच में सवार 4 यात्रियों से हजारों रुपए कैश, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया गया। जब ट्रेन डुमरी स्टेशन के पास धीमी हुई तो सभी अपराधी उतर कर फरार हो गए।
यात्रियों ने बड़हिया में इसकी जानकारी गार्ड को दी। इस दौरान ट्रेन खुल गई और सभी यात्री फिर ट्रेन में सवार हो गए। इसके बाद ट्रेन के समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दी। पीड़ित यात्री समस्तीपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। रेल थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है। मामला क्यूल जीआरपी के तहत आता है। शून्य संख्या में प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित जीआरपी को भेजा जा रहा है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र…
सीएम नीतीश के राजद में आने के सवाल पर कहा- राजनीति संभावनाओं का खेल है…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- समस्तीपुर जिले में शिवाजीनगर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ब्लड फोर्स टीम के द्वारा समाजसेवी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन…