समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: हाइड्रोसील की जगह युवक की कर दी नसबंदी, बोला-अब मैं दूल्हा कैसे बनूंगा, कौन करेगी मुझसे शादी

बिहार की स्वास्थ्य विभाग पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. अस्पताल तो है पर मरीजों को सुविधा नहीं मिलती है. कभी डॉक्टर अस्पताल में नहीं होते तो कभी एम्बुलेंस नहीं मिलती लेकिन कैमूर से ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. कैमूर जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैरतअंगेज कारनामा हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर के चिकित्सकों ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आए युवक का नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया.

युवक की नहीं हुई है अब तक शादी 

जिस युवक का ये ऑपरेशन हुआ है उसकी अभी शादी भी नहीं हुई है. अब परिवार को चिंता सता रही है कि उसके साथ शादी कौन करेगा. इतना ही नहीं ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर ने मरीज और परिजनों से कहा कि नसबंदी का ऑपरेशन कर दिए हैं हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल में पैसा है तो लेकर जाओ. जिस सुन पूरे परिवार में कोहराम मच गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के इस लापरवाही से पूरा परिवार परेशान हैं और परिवार के लोग चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में हैं.

IMG 20220723 WA0098

गरीब होने कारण युवक प्राइवेट अस्पताल में नहीं करा सका इलाज

दरअसल पीड़ित युवक गरीब परिवार से है. उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो प्राइवेट अस्पताल में जा कर अपना इलाज करवा सकें. इसलिए आशा के सहयोग से सरकारी अस्पताल में हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराना चाहता था, लेकिन अब उसके दूल्हा बनने के सपनों पर भी पानी फिर गया है. पीड़ित चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव का मनक्का यादव बताया जा रहा है.

new file page 0001 1

परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार 

मनक्का यादव ने बताया कि मेरा हाइड्रोसील बढ़ गया था, जिसका आपरेशन कराने के लिए हम सरकारी अस्पताल में आए थे, लेकिन चिकित्सकों द्वारा हाइड्रोसील की जगह नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया गया और अभी मेरी शादी भी नहीं हुई है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से मनक्का यादव का हाइड्रोसील बढ़ा हुआ था. हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के लिए ही सरकारी अस्पताल में हम लोग आए थे, लेकिन यहां पर डॉक्टरों द्वारा हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने की जगह नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया गया और ऑपरेशन करने के बाद इस बात की हम लोगों को जानकारी दी गई है. आपरेशन से पहले हम में से किसी से भी पूछा तक नहीं गया था. परिजनों ने अब न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि चैनपुर थाने को इसकी सूचना दे दी गई है.

IMG 20230202 WA0154

IMG 20230109 WA00071 840x760 1IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 12.01.2023 scaledPost 193 scaled