समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

इंटर परीक्षा आज से, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम:सुई वाली घड़ी लाने की अनुमति, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर रोक, धारा 144 लगी रहेगी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बुधवार से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा में छात्रों को सुई वाली सामान्य घड़ी ले जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स वाच, स्मार्ट वाच, मैगनेटिक वाच, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लू टूथ, ईयरफोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को लाने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी। ऐसा करने पर या परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। जूता-मोजा पहनने पर रोक बरकरार है।

दिव्यांग छात्रों को सिविल सर्जन या मेडिकल बोर्ड के द्वारा जारी पत्र के आधार पर विशेष परिस्थिति में जूता-मोजा पहनने की छूट दी जाएगी। बिहार बोर्ड में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बुधवार को राज्य के 1464 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा की शुरुआत दो पालियों में होनी है। पटना में 80 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लगी रहेगी।

IMG 20220723 WA0098

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक विज्ञान व कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए गणित की परीक्षा होगी। इसमें 440342 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार द्वितीय पाली दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए हिंदी की परीक्षा होगी। इसमें 657308 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले हर हाल में परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।

new file page 0001 1

4 मॉडल परीक्षा केंद्र :

इंटर परीक्षा के लिए सभी जिलों में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां छात्राएं परीक्षा देंगी। साथ ही इन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी। पटना में चार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर, जेडी वीमेंस कॉलेज, व राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग मॉडल परीक्षा केंद्र हैं।

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

व्हाट्सअप ग्रुप व कंट्रोल रूम से परीक्षा की मोनेटरिंग होगी। किसी तरह की परेशानी पर छात्र 0612-2232257 व 0612-2232227 पर संपर्क कर सकता है। हर 25 छात्र पर एक वीक्षक होंगे। प्रवेश पत्र गुम होने की स्थिति में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर रौल शीट से सत्यापित कर परीक्षा देने की औपबंधिक अनुमति दी जायेगी।

1 840x760 1

एक बेंच पर सिर्फ दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे

हर परीक्षार्थी के कॉपी पर परीक्षार्थी की फोटो मौजूद रहेगी। वहीं प्रश्न पत्र के दस सेट होंगे। एक बेंच पर सिर्फ दो परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति होगी। दोनों के सेट अलग-अलग होंगे। दो स्तर पर छात्रों की फ्रिस्किंग (चेकिंग), तीन स्तर पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है।

IMG 20221203 WA0074 01

छात्रों को जारी की जा रही यूनिक आईडी

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली बार छात्रों को13 अंकों का यूनिक आईडी दिया गया है। हर यूनिक आईडी को आधार से लिंक किया गया है। नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों को इस वर्ष 60 लाख छात्र-छात्राओं को यूनिक आईडी दिया गया है। इसमें छात्र के संबंध में सारी सूचनाएं आईडी को देखकर ही पता चल जायेगा।

IMG 20230109 WA0007IMG 20230123 WA0094 01Post 193 scaled